Best Career Options After B.Ed. – आज के समय में अगर किसी को सबसे ज़्यादा सम्मान मिलता है तो वह होते हैं शिक्षक। कोई बच्चा भले ही किसी का आदर करें या ना करें लेकिन वह अपने शिक्षक को देखते ही उनके पैर ज़रूर छूता है और उनका सम्मान करता है। शिक्षकों द्वारा ही पढ़ाए हुए बच्चें ही डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, आईएएस, आईपीएस इत्यादि बनते हैं।
इसलिए शिक्षकों की गिनती समाज के सबसे सम्मानित लोगों में की जाती है। आप भी प्राइमरी, मिडिल, हाई स्कूल और प्लस टू के शिक्षक को अपने करियर विकल्प के रूप में चुन सकते हैं। बस उसके लिए आपको B.Ed. करने की आवश्यकता होती है। आइए जानते हैं इसके करियर विकल्प को।
B.Ed. करने के बाद आप भी तलाश सकते हैं इन करियर ऑप्शंस को
बहुत से लोग B. Ed तो कर लेते हैं लेकिन उन्हें यह पता नहीं चल पाता इसके बाद वह शिक्षक कैसे बने? B.Ed. यानी बैचलर ऑफ एजुकेशन (Bachelor Of Education) करने के बाद आप शिक्षक बनने के योग्य हो जाते हैं। इसके बाद आप किसी भी सरकारी स्कूल या प्राइवेट स्कूल में शिक्षक बन सकते हैं। B. Ed करने के बाद रोजगार के बहुत सुनहरे अवसर हैं इसलिए आजकल ज्यादातर युवा B.Ed. कर रहे हैं। बीएड कॉलेजों में हर साल लाखों की संख्या में छात्र दाखिला लेते हैं और इस कोर्स को करते हैं और उसके बाद शिक्षक की भर्ती आने पर उसमें अप्लाई करते हैं। शिक्षकों के सीट के अनुसार हर साल केंद्र सरकार और राज्य सरकारें शिक्षकों के लिए अलग-अलग वैकेंसीज निकालते हैं।
बीएड के बाद उपलब्ध सरकारी नौकरियों के अवसर
बहुत लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि शिक्षक बनने की प्रक्रिया क्या होती है? उन्हें बस ऐसा लगता है कि उन्होंने B.ED. कर लिया तो अब शिक्षक बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं होता। दरअसल B.Ed., D.ED या फिर D.EL.ED जैसे कोर्सेज को करने के बाद भी आपको CTET यानी (Central Teacher Eligibility Test) परीक्षा को पास करना पड़ता है। इस परीक्षा को पास करने का मतलब है, अब आप पूरे भारत में कहीं भी शिक्षक बनने के योग्य हैं। तो वहीं अगर आपने किसी पार्टीक्युलर राज्य की TET या STET परीक्षा पास की है तो आप सिर्फ़ उसी राज्य में शिक्षक बन सकते हैं।
KVS, NVS में भी बन सकते हैं शिक्षक
बात अगर केंद्र सरकार के वैकेंसीज की, की जाए तो इसके तरफ़ से केंद्रीय विद्यालय यानी (KV) , नवोदय स्कूल, सैनिक स्कूल इत्यादि में हर साल वैकेंसीज आते हैं, जिनमें आप B.ED और CTET पास करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के बाद भी सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय नवोदय जैसे स्कूल अपनी तरफ़ से परीक्षा लेते हैं। परीक्षा में पास होने के बाद आपका इंटरव्यू लिया जाता है और उसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। अगर उस फाइनल मेरिट लिस्ट में आपका नाम आ गया तभी आप इन विद्यालयों में शिक्षक बन सकते हैं।
B.Ed. करने के बाद आप स्कूल असिस्टेंट, प्रिंसिपल के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं
इसके साथ ही B.Ed. और CTET करने के बाद आप स्कूल असिस्टेंट, प्रिंसिपल या फिर पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा राज्य सरकारें भी अपने राज्यों में प्राइमरी स्कूल, मॉडल स्कूल, हाईस्कूल और प्लस टू स्कूल में शिक्षकों की वैकेंसी निकालती है।
B.Ed. के बाद उपलब्ध प्राइवेट नौकरियाँ
B.Ed. करने के बाद आप M.Ed की डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। जिसे करने के बाद आप सरकारी शिक्षा के अलावा अच्छे-अच्छे प्राइवेट स्कूल्स में भी शिक्षक बन सकते हैं। या फिर बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूल्स में आप कुछ सालों के अनुभव के साथ एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेटिव पोस्ट जैसे:-प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, हेडमिस्ट्रेस, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर, एग्जाम कोऑर्डिनेटर इत्यादि पोस्ट पर भी ज्वाइन कर सकते हैं। B.Ed. या M.Ed. करने के बाद आप एमफिल या पीएचडी भी कर सकते हैं, जिससे आप कॉलेज में या फिर B.Ed. के छात्रों को पढ़ा सकते हैं।
इस तरह कोई भी छात्र इन कोर्सेज को कर एक अच्छे शिक्षक के रूप में अपने करियर को बना सकते हैं और ख़ुद के साथ-साथ आने वाले बच्चों के भविष्य को भी उजागर कर सकते हैं।