Homeज़रा हटकेअजग-गजब: 8 बेटी-बेटों को बाराती बनाकर दुल्हन लेने पहुंचा दुल्हा, सोशल मीडिया...

अजग-गजब: 8 बेटी-बेटों को बाराती बनाकर दुल्हन लेने पहुंचा दुल्हा, सोशल मीडिया पर खूब हो रहे चर्चे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Unique Marriage in Bihar: वैसे तो आपने फिल्मों में तो खूब देखा होगा जब किसी की शादी को 50 या उससे ज्यादा साल हो जाते हैं तो बच्चे माता-पिता की फिर से शादी कराते हैं. ऐसा माना जाता है कि ये बहुत ही सौभाग्य से किसी के जीवन में आता है लेकिन अब ऐसा असल जिंदगी में भी होने लगा. बिहार के सारण जिले में एक खास बारात देखने को मिली जिसमें एक 70 साल का दुल्हा अपनी बेटियों, दामादों और बेटे के साथ अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचे.

इस शख्स ने अपनी शादी के 42 साल पूरे होने पर बच्चों की खुशी के लिए फिर से अपनी ही पत्नी से शादी करने की हामी भरी. इसके बाद पता चला कि 42 साल पहले हुई शादी के बाद अपनी पत्नी का गौना करवाने निकला था. उस इलाके में ये शादी चर्चा का विषय बनी और हर कोई इनकी शादी को सराह रहा है. इसे भी पढ़ें – एक पत्थर से बदल गई मजदूर की किस्मत, मामूली पत्थर निकला 60 लाख का हीरा! जानें सच्चाई

Chapra Unique Baraat

कैसे शुरू हुई बूढ़े दुल्हा-दुल्हन बनने की चर्चा?

5 मई, 1980 को राजकुमार सिंह की शादी की 42वीं सालगिरह थी और उके सास-ससुर ना होने के कारण गौने की रस्म नहीं हो पाई. उस दौरान उनके साले काफी छोटे थे और जब उनके साले बडे़ हुए तो गौना कराने की इच्छा जताई कि दीदी का गौना होना चाहिए. किसी वजह से राजकुमार भी कभी ससुराल आमडाढ़ी नहीं जा पाए थे इसलिए गौना नहीं हो पाया.

इसे भी पढ़ें – 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन..की अनोखी शादी में पहुंच गए हजारों लोग, जानें ये दिलचस्प खबर

मगर बुजुर्ग राजकुमार और उनके बच्चों ने मिलकर खास प्लान बनाया और गौना की पूरी रसम करने के लिए मां शारदा देवी को 15 अप्रैल, 2022 को मायके भेज दिया और फिर 5 मई को लेने पहुंच गए. ये गौना सादगी के साथ नहीं बल्कि गाजे-बाजे, ऑर्केस्ट्रा और धूम-धाम के साथ राजकुमार सिंह पत्नी का गौना कराने बारात लेकर पहुंचे. माहौल पूरा बारात वाला बन गया था और इस शादी में तमाम लोग शामिल भी हुए थे. बारात में मांझी थाने के नचाप गांव से थाने के आमडाढ़ी आए थे और बच्चों के साथ तमाम लोग भी शामिल हुए.

70 Saal Ke Bujurg Ki Nikli Baraat

इस उम्र में आकर दुल्हा-दुल्हन बनना राजकुमार और शारदा देवी को अटपटा तो लगा लेकिन वे बहुत खुश थे. इस रस्म में सिंदूरदान के अलावा सभी रस्में हुईं और बकायदा दहेज वाली रस्म भी हुई, जिसमें दुल्हा को बुलेट गाड़ी और हीरे की अंगूठी सालों ने दी तो शारदा देवी को भी तमाम जेवर मिले.

शादी के बाद राजकुमार सिंह को 7 बेटियां और 1 बेटा हुआ जो अब काफी बड़े हो चुके हैं. इसमें सातों बहन बिहार पुलिस, बिहार उत्पाद पुलिस, सेना और केंद्रीय पुलिस बल में नियुक्ति पा चुकी हैं. जानकारी के लिए बता दें कि शादी के बाद दुल्हन मायके से दूसरी बार विदाई करके ससुराल गईं जिसमें वे इमोशनल हो गई थीं. इसे भी पढ़ें – ड्रीम 11 पर 59 रुपए लगाकर बनाई अपनी टीम, शख्स ने जीता 2 करोड़ रुपए का ईनाम

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular