Homeज़रा हटकेएक पत्थर से बदल गई मजदूर की किस्मत, मामूली पत्थर निकला 60...

एक पत्थर से बदल गई मजदूर की किस्मत, मामूली पत्थर निकला 60 लाख का हीरा! जानें सच्चाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Panna News: इंसान को अपनी मेहनत पर भरोसा तो करना ही चाहिए लेकिन किसी काम को होने में किस्मत का हाथ भी कुछ परसेंट रहता ही है. जब ये किस्मत साथ देने पर आती है तो आपको वो दे जाती है जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होता है और ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के एक मजदूर के साथ जब उसकी किस्मत रातों-रात पलट गई.

मध्य प्रदेश के जिला पन्ना की धरती का एक मजदूर हाल ही में लखपति बना है और उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है. मजदूर को एक बेशकीमती हीरा मिला है जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है और ये खुशी उस मजदूर के लिए बहुत बड़ी है.चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला?

Labour finds diamond in MP

क्या हुआ जब मजदूर को मिला लाखों का हीरा?

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश के हीरा नगरी नाम के मशहूर जिला पन्ना में एक गांव है जिसका नाम झरकुआ (Jharkua, Panna, Madhya Pradesh) है वहां पर प्रताप सिंह यादव (Pratap Singh Yadav) मजदूरी करते हैं. कुछ दिनों पहले उन्हें कृष्ण कल्याणपुर स्थित उथली खदान में हीरा मला और वो हीरा 11.88 कैरेट का बताया गया है. उस 11.28 कैरेट हीरे की कीमत 60 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है. प्रताप सिंह यादव ने तीन महीने तक दिन-रात मेहनत की और उनके हाथ तब ये हीरा लगा.

इसे भी पढ़ें – ड्रीम 11 पर 59 रुपए लगाकर बनाई अपनी टीम, शख्स ने जीता 2 करोड़ रुपए का ईनाम

दूसरी ओर न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यादव मजदूरी करके ही अपना और परिवार का पेट पालते थे. गरीबी से तंग आकर उन्होंने फरवरी में सरकारी हीरा कार्यलय में आवेदन किया और सरकार ने उन्हें 10/10 का हीरा खादन खोदने के लिए पट्टा में रख लिया. यादव ने खूब मेहनत की और वो मेहनत रंग लाई क्योंकि उनके हाथ 11.88 कैरेट का हीरा लग गया.

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि प्रताप को हीरा मिला है वो जैम क्वालिटी का है. निलामी में हीरे को रखा जाएगा और 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटकल बाकी पैसा हीरा पाने वाले को मिल जाएगा. यादव ने हीरा सरकारी कार्यालय में जवा करवाया है और उन्होंने भगवान जुगल किशोर का बहुत-बहुत धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा कि हीरे से मिले पैसों से वे अपने घर की आर्थिक स्थिति सुधारेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ महीने पहले पन्ना में सुनील शुक्ला भी हीरा पाकर मालामाल हुए थे. सुशील शुक्ला लगभग 20 से हीरे की तलाश में थे लेकिन निराश हो जाते थे. मगर शुक्ला को 1 करोड़ से अधिक की कीमत वाला हीरा निकला था. इसे भी पढ़ें – इस जगह पर दो नदियों के संगम से बनता है भारत का नक्शा, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular