Balika Snatak Protsahan Yojana: वैसे तो केंद्र तथा राज्य सरकार दोनों समय-समय पर जनहित में कई प्रकार की योजनाएँ शुरू करती रहती हैं और इन सब योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिलता है।
इसी क्रम में आज हम बिहार सरकार की एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण योजना के बारे में बात करेंगे, इसे बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना (Balika Snatak Protsahan Yojana) के नाम से लॉन्च किया गया है।
क्या है Balika Snatak Protsahan Yojana?
इस योजना के अंतर्गत स्नातक की पढ़ाई करने वाली सभी छात्राओं को बिहार सरकार की ओर से 50-50 हजार रुपए की धनराशि आगे की पढ़ाई करने के लिए दी जाएगी। यह धनराशि योजना का लाभ लेने वाली छात्रा को सीधे उसके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी।
Read Also: पढ़ाई पूरी कर ली लेकिन नहीं मिल रही नौकरी, तो बेरोजगारी भत्ते के लिए करें आवेदन, ये है तरीका
हालांकि, योजना पहले से ही राज्य में लागू थी लेकिन पहले के समय में इसमें मात्र 25-25 हजार रुपए की धनराशि ही दी जाती थी।
किन छात्राओं को मिलेगा इसका लाभ:
यदि राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए मानकों की बात की जाए, तो यह लाभ राज्य के सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक करने वाली सभी छात्राओं को मिलेगा।
इस योजना को आगे तक सुचारू रूप से चलाने के लिए शिक्षा विभाग ने बिहार सरकार को 40 करोड रुपए की धनराशि आवंटित की है।
कैसे करें आवेदन:
यदि आप अपने लिए अथवा अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदन कर्ता का एक बैंक अकाउंट होना आवश्यक है।
जिसके बाद आप इस योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको http: / / edudbt. bih. nic. in / वेबसाइट पर जाना होगा
वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपके सामने तीन विकल्प खुलेंगे। इन तीनों ऑप्शंस में से आपको पहले दो विकल्पों में से किसी एक पर क्लिक करना है।
ऊपर के दो विकल्पों को छोड़कर नीचे दिया गया तीसरा विकल्प कॉलेज के लिए दिया गया है। इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर दिखाई दे रहा फॉर्म भरना होगा।
फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको अपनी यूनिवर्सिटी का नाम दिए गए सभी विकल्पों में से सिलेक्ट करना है।
इसके बाद New Registration के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
इस प्रकार आपको एक लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
इस लॉगइन आईडी और पासवर्ड की मदद से आपको रजिस्ट्रेशन की आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।