भारत में बेहतरीन माइलेज वाली बाइक (Best Mileage Bike) की मांग काफी ज्यादा रहती है, जिसे पूरा करने में बजाज कंपनी अहम योगदान दे रही है। बजाज की Pulsar NS125 को हाई माइलेज वाली बाइक माना जाता है, जिसका लुक और डिजाइन काफी स्टाइलिश है।
बजाज की Pulsar NS125 बाइक में 124.5 सीसी का दमदार इंजन लगा हुआ है, जो 1 लीटर पेट्रोल में 46.9 किलोमीटर की बेहतरीन माइलेज देता है। Bajaj Pulsar NS125 में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं, जबकि इस बाइक कुल वजन 144 किलोग्राम है जिसकी वजह से इसे खराब सड़क पर भी आसानी से हैंडल किया जा सकता है।
Read Also: शान से चलने के लिए बेस्ट साबित होगी Royal Enfield की ये इलेक्ट्रिक बाइक, देखें क्या हैं फीचर्स
Bajaj की Pulsar NS125 में 12 लीटर की कैप्सिटी का फ्यूल टैंक मौजूद है, जबकि इसकी सीट हाइट 805 एमएम है। फिलहाल इस बाइक के 4 कलर ऑप्शन बाज़ार में उपलब्ध है, जबकि इसके आगे के टायर में डिक्स ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है। वहीं चालक की सेफ्टी के लिए इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
Bajaj Pulsar NS125 Price
बजाज की Pulsar NS125 की सीट को लॉन्ग ड्राइव के हिसाब डिजाइन किया गया है, जिसकी वजह से आप आराम से कई घंटों तक बाइक चला सकते हैं। वहीं इस बाइक में स्टाइलिश हेडलैंप, ट्विन एलईडी टेल लैंप और स्पोर्टी लुक दिया है। बजाज पल्सर NS125 की कीमत 1,25,599 रुपए है, जो बेहतरीन प्रफोमेंस के लिए जानी जाती है।