Lottery News: देने वाला जब भी देता है छप्पड़ फाड़ कर देता है, ये कहावत तो आपने कभी न कभी जरूर सुनी होगी। लेकिन इस कहावत के सच होने की घटना कभी कभार ही सुनने को मिलती है, जब ऊपर वाला किसी व्यक्ति को छप्पड़ फाड़ कर पैसा देता है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में केरल से सामने आया है, जहाँ एक ऑटो ड्राइवर की 25 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है।
24 घंटे में बदल गई ऑटो ड्राइवर की जिंदगी
केरल के तिरुवनंतपुरम के श्रीवारहम इलाके में रहने वाले अनूप की जिंदगी उस वक्त बदल गई, जब उनकी 25 करोड़ रुपए की लॉटरी लग गई। दरअसल 30 वर्षीय अनूप ने बीते शनिवार को लॉटरी का टिकट खरीदा था, जबकि अगले दिन रविवार को उनकी 25 करोड़ रुपए की लॉटरी लग गई। इसे भी पढ़ें – महिला लॉटरी एजेंट की ईमानदारी से शख़्स की लग गई 6 करोड़ की लॉटरी, जानिए क्या था पूरा मामला
अनूप पेशे से एक ऑटो चालक हैं, जिनकी आर्थिक स्थित ज्यादा अच्छा नहीं है। अनूप के पास लॉटरी का टिकट खरीदने के पैसे भी नहीं थी, ऐसे में उनके 2 साल के बेटे अद्वैत ने अपनी गुल्लक तोड़कर लॉटरी का टिकट खरीदने के लिए अनूप को पैसे दिए थे।
उन पैसों से अनूप ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित ओनम बंपर लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसका नंबर TJ750605 था। हालांकि अनूप को उम्मीद नहीं थी कि उनकी लॉटरी लग जाएगी, लेकिन बीते रविवार को उनकी किस्मत चमक उठी और अनूप की 25 करोड़ रुपए की लॉटरी निकल आई।
अनूप ने बताया कि वह लॉटरी का टिकट खरीदना चाहते थे, लेकिन उसके लिए उनके पास 500 रुपए कम पड़ रहे थे। ऐसे में उनके बेटे ने गुल्लक तोड़कर 500 रुपए अनूप को दे दिए थे, जिससे उनकी जिंदगी पल भर में बदल गई। अनूप का जीवन बचपन से ही संघर्ष भरा रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने छोटे मोटे काम करके अपने परिवार का खर्च उठाया।
अनूप ऑटो चलाने से पहले रेड़ी पर खाना बनाने और बेचने का काम करते थे, लेकिन इससे उनकी ज्यादा कमाई नहीं होती थी। इसके बाद अनूप ने ऑटो चलाना शुरू कर दिया, ताकि बच्चों को अच्छी परवरिश और शिक्षा प्रदान कर सके।
मलेशिया जाने की तैयारी कर रहे थे अनूप
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अनूप को मलेशिया में कूक की नौकरी मिल रही थी, जिसके लिए उन्होंने वीजा के लिए अप्लाई किया था। लेकिन वीजा आने से पहले ही अनूप की लॉटरी निकल आई, जिसकी वजह से उन्हें अब कुक की नौकरी करने की जरूरत नहीं है। अनूप को कुल लॉटरी की रकम में से 15.75 करोड़ रुपए मिलेंगे, जिससे वह अपने परिवार का भविष्य बेहतर बना सकते हैं। इसे भी पढ़ें – 24 साल से लॉटरी में लगा रहा था दाँव, चमकी किस्मत! अब जीते 1 करोड़ रुपये