Apollo Doctor Viral Tweet: भारत में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है, जो मौत के दरवाजा पर खड़े मरीज की जान बचाकर उसे नई जिंदगी प्रदान करते हैं। ऐसे में रोजाना कई मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर दिन रात काम करते रहते हैं, जिसके बदले उन्हें अच्छी सैलेरी भी मिलती है। लेकिन आज से 20 साल पहले डॉक्टरों का हाल कुछ अलग ही था, जिन्हें बहुत ही कम सैलेरी मिलती थी।
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर अपोलो हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर सुधीर कुमार का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी 16 साल पुरानी सैलेरी का जिक्र किया है। डॉ. सुधीर कुमार का कहना है कि आज से 16 साल पहले उन्हें सिर्फ 9 हजार रुपए सैलेरी मिलती थी जबकि उन्होंने अच्छी खासी फीस देकर MBBS की पढ़ाई पूरी की थी।
इतना ही नहीं डॉ. सुधीर कुमार का कहना है कि उन्हें 9 हजार सैलेरी तब मिलती थी, जब उन्होंने 4 साल DM पूरा किया था। डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि उस वक्त कम सैलेरी में अपनी जरूरतों को पूरा करना बहुत ही मुश्किल होता था, हालांकि वह अपनी सैलेरी से खुश थे।
Agree with you.
— Dr Sudhir Kumar MD DM (@hyderabaddoctor) April 4, 2023
I was also a young practitioner 20 yrs back. My salary 4 yrs after DM Neurology (2004) was Rs 9000/month. This was 16 yrs after joining MBBS. At CMC Vellore, by observing my professors, I realized that doctor's life should be frugal & learnt to live with bare… https://t.co/IPnJKoIixs
लेकिन डॉ. सुधीर कुमार की माँ उनकी सैलेरी की तुलना सरकारी ऑफिस में काम करने वाले चपरासी से करती थी, जिसकी वजह से उन्हें दुख होता था। डॉ. सुधीर कुमार की माँ को लगता था कि उनके बेटे ने 12 सालों तक खूब मेहनत करके MBBD, MD और DM की पढ़ाई पूरी की थी, जबकि उसके बदले उन्हें सिर्फ 9 हजार रुपए की सैलेरी मिलती थी।
ऐसे में डॉ. सुधीर कुमार के ट्वीट पर कई डॉक्टर रिट्वीट कर रहे हैं और अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं, जबकि कुछ आम लोग वर्तमान समय के डॉक्टरों को पैसों का लूटेरा बता रहे हैं।