सोना (Gold) तो हम सभी को पसंद है। कोई इसे शादी-ब्याह में पहनता है। तो कोई नाते-रिश्तेदारों का यहाँ पहनकर अपनी धाक जमाता है। लेकिन सोने को अगर खरीदने की बात हो तो अच्छों-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। क्योंकि इन दिनों सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं। सुनार से यदि आप सोने की एक चीज भी बनवाते हैं, तो ख़र्चा लाखों में बैठ जाता है।
लेकिन यदि हम आपसे कहें कि सोना (GOLD) आजकल एक नदी में तैर रहा है। वह भी किलो-दो किलो नहीं। लगातार बहता ही जा रहा है। तो आप झट से उस नदी का नाम जानना चाहोगे। सोशल मीडिया पर इन दिनों अमेजन (Amazon) नदी की तस्वीरें ख़ूब वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि अमेजन नदी (Amazon River) इन दिनों पानी के साथ सोने से भी भरकर चल रही है। आइए जानते हैं कि आख़िर क्या है इन तस्वीरों की सच्चाई…
अंतरिक्ष से आई हैं तस्वीरें
पेरू (Peru) की इस अमेजन नदी की तस्वीरों को अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने जारी किया है। जिसमें नदी में भारी मात्रा में पानी के साथ कोई सफेद पदार्थ तैरता हुआ दिखाई पड़ रहा है। लोगों का दावा है कि यही सफेद पदार्थ सोना है।
सोना नहीं गड्ढा है
नासा (NASA) की तरफ़ से जारी तस्वीरों के बाद पृथ्वी वैज्ञानिक (EARTH SCIENTIST) ने बताया कि सोने जैसा दिखने वाला वास्तव में नदी में बना एक गड्ढा है। जो कि सालों से गंदगी से भरा पड़ा है। इस गंदगी के चलते धूप में यही चमकीला पदार्थ दिखाई पड़ रहा है। इस तरह से इस नदी में सैकड़ों गड्ढे मौजूद हैं। टेक्सास स्टेट यूनिवर्सिटी के जस्टिन विल्किंसन ने बताया कि नदी में मौजूद हर गड्डा वनस्पति और कीचड़ से भरा हुआ है। साथ ही किसी को इस अफवाह में ना आने की सलाह दी जाती है।
धातुओं से भरी है ये नदी
अमेजन नदी (Amazon river) का बहाव बहुत तेज है। साथ ही ये बारहमासी नदी होने के चलते हमेशा बहती रहती है। ऐसे में ये नदी अपनी तलछटी में बहा कर लाई गई बहुत-सी चीजें जमा कर लेती है। जिसमें बहुमूल्य धातुएँ भी शामिल होती हैं। पर यह सोना नहीं होता, जो कि सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है।
गरीबी के चलते करते हैं सोने की तलाश
पेरू (Peru) देश कोई बहुत अमीर नहीं है। गरीबी के कारण यहां बहुत लोग नदी पर ही आश्रित रहते है। ऐसे में बहुत से लोग ग़रीबी के चलते नदी किनारे गड्ढा खोदकर धातुओं की तलाश करते हैं जिससे उनकी आमदनी हो सके। नदी में बहकर आने वाली धातुएँ उस गड्ढे में जैसे ही आती हैं वह उसे उठा लेते हैं। धातुओं की तलाश और खेती के लिए लोग पेड़ों की कटाई भी ख़ूब करते हैं। जिससे पर्यावरण पर संकट तो आता ही है, साथ ही नदी इससे अपना रास्ता भी बदल लेती है। जिससे बाढ़ तक आने का ख़तरा रहता है। आपको बता दें कि अमेजन नदी के किनारे पेड़ों के घने जंगल हैं।
अमेजन नदी है खास
अमेजन नदी (Amazon River) भले ही सोना ना ला रही हो, पर हम आपको बता दें कि अमेजन नदी दुनिया की सबसे बड़ी नदी है। ये नदी ही दुनिया के कई देशों को जल उपलब्ध करवाती है। साथ ही इस नदी के साथ अमेजन के घने जंगल बने हुए हैं जिन्हें ‘दुनिया का फेफड़ा’ (Lungs of the world) भी कहा जाता है। इसलिए सोना पहनने के हमारे इस शौक को ये नदी भले ही नहीं पूरा कर पा रही, पर हमारे जीवन के लिए सबसे उपयोगी स्वच्छ हवा और पानी देने के लिए अमेजन नदी आज वरदान साबित हुई है।