Alia Bhatt 10 Years : एक्ट्रेस आलिया भट्ट की गिनती बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों में की जाती है, जिन्होंने अपने टैलेंट और एक्टिंग के दम पर बहुत ही कम समय में कामयाबी हासिल कर ली है। आलिया भट्ट ने आज से 10 साल पहले साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी, जो आज बॉलीवुड की सबसे सक्सेस फुल एक्ट्रेस बन चुकी हैं।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने फिल्मी करियर में कई प्रकार के रोल निभाए हैं, जिसकी वजह से उनकी एक्टिंग और भी ज्यादा निखरती चली गई और आलिया की हर फिल्म सुपर हिट साबित होने लगी। भले ही आलिया भट्ट मशहूर डायरेक्ट महेश भट्ट की बेटी हैं, लेकिन उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में सफलता हासिल की है। Alia Bhatt 10 Years
बॉलीवुड की डार्लिंग बनी आलिया भट्ट
बड़े पर्दे पर स्टूडेंट का किरदार निभाकर अपने करियर की शुरुआत करने वाली आलिया भट्ट जब पहली बार फिल्म में नजर आई थी, तो दर्शकों को उनकी एक्टिंग और करियर को लेकर काफी ज्यादा डाउट था। लेकिन आलिया भट्ट ने न सिर्फ दर्शकों का डाउट दूर किया, बल्कि उनकी सोच के मुकाबले काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया।
आलिया भट्ट ने अपने करियर में हाई-वे, राजी, गंगूबाई और डार्लिंग जैसी फिल्म की हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई हैं। इन सभी फिल्मों में आलिया भट्ट का किरदार बिल्कुल हट कर था, जबकि उन्हें अपने रोल के हिसाब से अलग-अलग भाषा का एक्सेंट भी सीखना पड़ता था।
आलिया भट्ट ने फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल पूरे (Alia Bhatt 10 Years) कर लिए हैं, जबकि उनका करियर अभी भी टॉप पर बना हुआ है। आलिया भट्ट ने अपनी एक्टिंग के दम न सिर्फ दूसरी एक्ट्रेसस को जोरदार टक्कर दी है, बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं।
आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने अपने 10 साल के फिल्मी करियर में कुल 17 फिल्मों में काम किया है, जो गिनती में बहुत ज्यादा नहीं लगती हैं। लेकिन इन फिल्मों के दम पर ही आलिया ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है, जबकि उनकी ज्यादातर फिल्में बड़े पर्दे पर सुपर हिट साबित हुई हैं।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया भट्ट ने कॉलेज गर्ल का किरदार निभाया था, जिसमें उनका चुलबुला अंदाज दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 62.94 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जिसकी वजह से स्टूडेंट ऑफ द ईयर उस साल की हिट फिल्म साबित हुई थी।
हाई-वे
स्टूडेंट ऑफ द ईयर से सुर्खियाँ बटौरने वाली आलिया भट्ट ने साल 2014 में दर्शकों को एक बार फिर से चौंका दिया था, जबकि उनकी फिल्म हाई-वे रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट का एक अलग ही रूप देखने को मिला था, जो बचपन में हुए हादसों की वजह से ट्रॉमा से गुजर रही थी। इस फिल्म में आलिया की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी, जो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था।
उड़ता पंजाब
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म उड़ता पंजाब में आलिया भट्ट के साथ शाहिद कपूर और करीना कपूर जैसे एक्टर्स ने काम किया था, लेकिन सबसे मुश्किल रोल आलिया को ही मिला था। इस फिल्म में आलिया ने बिहार की एक गरीब लड़की का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्होंने बिहारी एक्सेंट सीखा था और उन्हें इस फिल्म में देखकर दर्शक काफी ज्यादा हैरान कर गए थे।
राज़ी
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म राजी आलिया भट्ट के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म थी, जिसे उनके करियर का माइलस्टोन भी कहा जा सकता है। इस फिल्म में आलिया ने एक खुफिया एजेंट की भूमिका निभाई थी, जबकि उनकी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से राजी ने बॉक्स ऑफिस पर 122.39 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की थी।
गली बॉय
फिल्म राजी के रिलीज होने के बाद दर्शक और डायरेक्टर्स इस बात को अच्छी तरह से समझ चुके थे कि आलिया भट्ट मुश्किल से मुश्किल किरदार को भी आसानी से निभा सकती हैं, लिहाजा उन्हें फिल्म गली बॉय में एक गुंडागर्दी करने वाली लड़की का किरदार दिया गया था। इस फिल्म में आलिया का रोल 15 से 20 मिनट का था, लेकिन उन्होंने चंद मिनटों में ही पूरी लाइम लाइट बटौर ली थी।
गंगूबाई काठियावाड़ी
मुंबई के रेड लाइट एरिया और वहाँ काम करने वाली महिलाओं की जिंदगी पर आधारित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की गिनती सुपर हिट फिल्मों में की जाती है। यह फिल्म साल 2022 की शुरुआत में रिलीज हई थी, जिसमें आलिया ने गंगूबाई का किरदार निभाया था। इस फिल्म में आलिया की दमदार एक्टिंग देखने को मिली थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
डार्लिंग्स
साल 2022 में ही आलिया भट्ट की दूसरी फिल्म डार्लिंग्स भी आई थी, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया था। इस फिल्म में आलिया भट्ट ने लीड रोल निभाने के साथ-साथ बतौर प्रोड्यूस भी अपने करियर की शुरुआत की थी, जबकि दर्शकों को उनकी एक्टिंग व फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई थी।
इस तरह आलिया भट्ट ने 10 साल (Alia Bhatt 10 Years) के फिल्मी करियर में अलग-अलग फिल्मों में काम किया, जिसमें कुछ फिल्में फ्लॉप भी साबित हुई थी। लेकिन इससे आलिया भट्ट के करियर पर कोई खास असर नहीं पड़ा, जबकि वर्तमान में वह एक उभरती बिजनेसवुमन के रूप में अपनी पहचान बना रही हैं।
इसे भी पढ़ें – Alia Bhatt Baby : जिस अस्पताल में आलिया भट्ट बेबी को जन्म देंगी उससे ऋषि कपूर का है ये खास कनेक्शन