साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित एक्ट्रेस में गिने जाने वाले महेश बाबू (Mahesh Babu) पर एक फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जिनके पिता कृष्णा घट्टामनेनी (Ghattamaneni Krishna) का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है। कृष्णा घट्टामनेनी तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर थे, जिन्हें सुपरस्टार कृष्णा के नाम से भी जाना जाता था।
बीते सोमवार को कृष्णा घट्टामनेनी (Ghattamaneni Krishna) को हार्ट अटैक आने के बाद हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहाँ 1 दिन एडमिट रहने के बाद उन्होंने मंगलवार सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कृष्णा घट्टामनेनी के निधन पर शोक व्यक्त किया है, जबकि उनके परिवार को इस मुश्किल समय में धैर्य से काम करने का संदेश दिया है।
एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) के लिए यह वक्त काफी मुश्किल है, क्योंकि 2 महीने पहले ही उनकी माँ का निधन हुआ था। ऐसे में महेश बाबू और उनका परिवार इस गम बाहर नहीं निकल पाया था कि एक्टर ने अपने पिता को भी खो दिया, जिसकी वजह से महेश बाबू बहुत ज्यादा दुखी हैं।
आपको बता दें कि महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टमनेनी (Ghattamaneni Krishna) तेलुगू इंडस्ट्री में काफी ज्यादा मशहूर थे, जिन्होंने एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के रूप में काम किया है। इसके अलावा सुपरस्टार कृष ने राजनीति में भी कदम रखा था, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और तेलुगू इंडस्ट्री को अपनी जिंदगी के 5 दशक दिए हैं।
इसे भी पढ़ें –
- 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए सिद्धांत वीर सूर्यवंशी, जानें पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें
- अपने जीवन पर बायोपिक नहीं बनाना चाहते हैं मिथुन चक्रवर्ती, जानें क्यों कही इतनी बड़ी बात
- Baap Of All Films : सनी देओल के साथ पर्दे पर दिखेंगे जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती, बेस्ट फिल्म