HomeInnovationमहज 10 हज़ार में प्री-बुक करें ये इलेक्ट्रिक कार, 1 किलोमीटर के...

महज 10 हज़ार में प्री-बुक करें ये इलेक्ट्रिक कार, 1 किलोमीटर के लिए ख़र्च करने होंगे सिर्फ़ 40 पैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

STROM R3 Electric Car – पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। ऐसे में लोग साधारण कार या बाइक का इस्तेमाल करने के बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ़ रूख कर रहे हैं, जिसकी वज़ह से बाज़ार में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में इज़ाफ़ा होने लगा है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखकर मुंबई की एक स्टार्टकप कंपनी ने बाज़ार में एक नई तरह की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है, जो आने वाले समय में दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन सकती है। आख़िर क्या है इस इलेक्ट्रिक का फीचर्स, आइए जानते हैं विस्तार से-

STROM R3

आम जनता को पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से छुटकारा दिलाने के लिए मुंबई की STROM MOTORS नामक स्टार्टअप कंपनी ने बाज़ार में नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है, जिसे STROM R3 नाम दिया गया है। इस कार को बाज़ार में हाल ही में लॉन्च किया गया हो, लेकिन कार के शानदार लुक की वज़ह से ग्राहक अभी से इसकी प्री-बुकिंग कर रहे हैं।

कंपनी ने मुंबई और दिल्ली, एनसीआर में STROM R3 की प्री-बुकिंग के लिए शुरुआती क़ीमत महज़ 10,000 रुपए रखी है, ताकि आम आदमी भी इस कार को आसानी से खरीद सके। यही वज़ह है कि मोटर बाज़ार में STROM R3 की मांग तेजी से बढ़ रही है।

शानदार लुक और फीचर्स

STROM R3 का लुक दूसरी कारों से बिल्कुल अलग है, क्योंकि इसमें चार नहीं बल्कि तीन पहियों की सुविधा मौजूद है। लेकिन तीन पहिए होने के बावजूद भी कार थ्री-व्हीलर जैसी नहीं लगती है, क्योंकि इसके अगले हिस्से में दो और पिछले हिस्से में एक टायर मौजूद है। टायर के इसी अलग डिजाइन की वज़ह से STROM R3 किसी भी एंगल से थ्री-व्हीलर नहीं लगती है, जिसका लुक बहुत ही अलग और यूनिक लगता है। STROM R3 पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है, जो दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट में शामिल होने वाली है।

STROM MOTORS का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर तकरीबन 200 किलोमीटर का सफ़र आसानी से तय कर सकती है। इस कार में 4G कनेक्टेड डायग्नोस्टिक इंजन की सुविधा है, जो कार चालक को ट्रैक लोकेशन और चार्जिंग स्टेटस बताता है।

कम क़ीमत और चालक की सुविधा

STROM R3 की शुरुआती क़ीमत 4.5 लाख रुपए है, जिसकी वज़ह से आम आदमी इस इलेक्ट्रिक कार को आसानी से खरीद सकता है। कंपनी ने फिलहार दिल्ली, एनसीआर और मुंबई में ही STROM R3 की प्री-बुकिंग शुरू की है, लेकिन जल्द ही भारत के दूसरे शहरों में भी इसकी बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।

STROM MOTORS का दावा है कि उन्होंने इस कार को लोगों की सुविधा और ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है, ताकि उन्हें रोजाना 10 से 20 किलोमीटर का सफ़र करने में परेशानी न हो। इसके साथ ही STROM R3 को चलाने का ख़र्च 40 पैसे प्रति किलोमीटर है, जिसकी वज़ह से चालक की जेब ज़्यादा भार नहीं पड़ता है।

STROM R3 एक टू-सीटर कार है, जिसमें एक समय पर सिर्फ़ दो लोग ही सफ़र कर सकते हैं। इस कार की डिलीवरी साल 2022 तक शुरू की जाएगी, जो ब्लू और व्हाइट कलर के शानदार स्टाइल में तैयार की जा रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि महज़ 4 दिनों में ही STROM R3 की प्री-बुकिंग के जरिए कंपनी ने 7.5 करोड़ रुपए का मुनाफा कमा लिया है, जिसमें 165 यूनिट्स कार की बुकिंग की गई है।

STROM MOTORS का सफर

आपको बता दें कि मुंबई की STROM MOTORS ने अपने बिजनेस की शुरुआत साल 2016 में की थी, जबकि इस कंपनी का प्लांट उत्तराखंड के काशीपुर में मौजूद है। इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 500 यूनिट्स प्रतिमाह है, जहाँ वर्तमान में STROM R3 का उत्पादन किया जा रहा है।

कंपनी को उम्मीद है कि लोगों को उनकी इलेक्ट्रिक कार पसंद आएगी, क्योंकि उसे ज़रूरत के हिसाब से तैयार किया गया है। इतना ही नहीं कंपनी का यह भी दावा है कि STROM R3 का मेंटनेंस रेगुलर कार के मुकाबले 80 प्रतिशत कम खर्चीला होता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular