अगर किसी जानवर के सर में तीर आर पार हो जाए तो वह कितने दिन तक जीवित रह सकता है, निश्चित तौर पर वह ज़्यादा दिन तक तो जीवित नहीं रह पाएगा। लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई है जिसमें एक हिरण जिसके सिर में आधे हिस्से में तीर आरपार अटका हुआ है और वह हिरण आराम से घूम फिर रहा है।
एक बेबस पशु की पीड़ा का अनुमान तो हम नहीं लगा सकते हैं, क्योंकि इंसानों द्वारा मारे गए तीर से घायल होने का दर्द तो यह है मुख पशु बयाँ नहीं कर सकता है। परंतु कहा जाता है न कि जिसके साथ परमात्मा का हाथ हो उसका कोई क्या बिगाड़ सकता है, इसलिए इस गंभीर घटना के बाद भी वह हिरण घूमता फिरता दिख रहा है।
लोग इसे कहते हैं “कैरट” –The Magic Deer
जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं इस हिरण का वहाँ के लोगों ने “कैरट” – द मैजिकल डियर (Carrot–The Magical Deer) नाम रखा है। 3 वर्ष पहले कैरट के माता पिता और परिवार नहीं रहा। फिर वह कनाडा के केनोरा शहर में रहने वाली “ली एने कार्वर” तथा उनके परिवार का काफ़ी नजदीकी बन गया था। कैरेट इस परिवार से मिलने हर क्रिसमस पर घर तक आता है। परंतु इस बार जब इस परिवार ने कैरेट को देखा तो उन्हें बहुत धक्का लगा।
तीर को काटने के लिए स्थानीय प्रशासन ने की कोशिश
कैरट जब इस परिवार से मिलने गया तब उसकी हालत देखकर सारा परिवार हैरान हो गया। मिसेज कार्वर तो उसकी घायल स्थिति देखकर बहुत भावुक हो गईं। सभी ने देखा कि रौडनुमा जैसी एक तीर कैरट के सिर में धसी हुई थी, परन्तु इसके बावजूद भी कैरट को ना खून निकल रहा था और ना ही उसे किसी प्रकार का इंफेक्शन हुआ था। फिर सभी ने उसकी इस हालत की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी।
इसके पश्चात प्रशासन द्वारा इस पूरे मामले की जांच की गई, जिसमें पता चला कि तीर निकालने के बाद कैरट की जान भी जा सकती है। प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के मेम्बर्स ने पुलिस की सहायता लेकर कैरट को लगे इस तीर के बाहरी भाग को काटने का प्रयास किया। तीर काटने के इस काम में उन्हें बहुत मेहनत लगी।
कैरट के लिए सोशल मीडिया पर चलाया गया कैम्पेन
तीर का हिस्सा निकालने का यह काम काफ़ी मुश्किल रहा, ज़्यादा ठंड पड़ने की वज़ह से इसमें काफ़ी समस्या आ रही थी। अब ऐसी आशा की जा रही है कि कुछ समय के पश्चात तीर का जो हिस्सा बाक़ी रह गया है वह भी अपने आप ही बाहर निकल जाएगा। कैरेट की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने से उसे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से बहुत से संदेश आ रहे हैं।
मिसेज कॉर्वर स्वयं भी एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हैं, वह ख़ास तौर पर कैरेट की इस हालत को सुधारने के लिए काफ़ी सक्रिय हैं। इन्होंने कैरट के लिए 9 दिसम्बर को सोशल मीडिया पर एक कैंपेन की शुरुआत भी की है। इन्होंने अपने फ़ेसबुक पेज पर यह भी कहा कि–”कैरट बहुत सीधा और मिलनसार है। वह सभी के साथ तालमेल बनाकर रहता है और कभी भी किसी को कोई नुक़सान नहीं पहुँचाता है।”
कानून में बदलाव होने की संभावना
हमारे देश मैं हिरण के शिकार पर पाबंदी है उस प्रकार से कनाडा के केनोरा, ओंटारियो की सीमा के भीतर हिरण के शिकार पर कोई पाबंदी नहीं है। हिरण के शिकार पर रोक लगाने के लिए सोशल मीडिया अपना पूरा प्रयास कर रहा है। ऐसे भी आशा की जा रही है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कार्यवाही की जाएगी तथा कानून में बदलाव किए जाएंगे, ताकि इन निरीह प्राणियों को घायल होने से बचाया जा सके।