Hero Mavrick 440 Price: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल Mavrick 440 की कीमत का खुलासा कर दिया है। यह दमदार रोडस्टर तीन वेरिएंट्स – बेस, मिड और टॉप में उपलब्ध होगी। इनकी कीमत क्रमशः ₹1.99 लाख, ₹2.14 लाख और ₹2.24 लाख (एक्स-शोरूम) है। इच्छुक ग्राहक बाइक को प्री-बुक कर सकते हैं और अप्रैल से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
हीरो ने लॉन्च के मौके पर एक खास ऑफर भी पेश किया है। 15 मार्च से पहले Mavrick 440 बुक करने वाले ग्राहकों को ₹10,000 की एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज वाला ‘वेलकम टू मैवरिक क्लब ऑफर’ मिलेगा।
डिजाइन में है रेट्रो का तड़का
Mavrick 440 एक मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ आधुनिक रोडस्टर है। इसमें रेट्रो स्टाइल के साथ-साथ आधुनिक एलईडी लाइट्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है।
पावरफुल इंजन और स्मूथ राइड
हीरो ने इसमें Harley-Davidson X440 वाला ही 440cc इंजन दिया है। यह इंजन 27 bhp पावर और 36 Nm टॉर्क जनरेट करता है। खास बात यह है कि इसे कम रेव्स पर ज्यादा टॉर्क देने के लिए खासतौर से ट्यून किया गया है, जिससे आरामदायक राइड का अनुभव मिलता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी दिया गया है।
हीरो का प्रीमियम दांव
हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ, श्री निरंजन गुप्ता ने कहा कि “Mavrick 440 हमारे प्रीमियम सफर का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह युवाओं को पसंद आने वाली एक दमदार और आधुनिक रोडस्टर है। हमें विश्वास है कि यह बाइक ग्राहकों को खूब पसंद आएगी।”
Read Also: भारत में आ रही दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार BYD Dolphin, सिर्फ 29 मिनट में हो जाती है चार्ज