Maruti Upcoming 7-Seater MPV: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. अब कंपनी एक नई 7-सीटर कॉम्पैक्ट MPV बाजार में उतारने की तैयारी में है. खास बात ये है कि ये गाड़ी 4 मीटर से कम लंबाई में होगी, जिसका मतलब है कि ग्राहकों को कम कीमत में 7 लोगों को साथ ले जाने का मजा मिलेगा.
Gaadiwaadi वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपकमिंग MPV का कोडनेम YDB है. इसे जापान में बिकने वाली सुजुकी स्पेसिया पर आधारित बनाया जाएगा, लेकिन इसका डिजाइन काफी अलग होगा. सूत्रों की मानें तो ये नई गाड़ी मारुति अर्टिगा से भी सस्ती हो सकती है. आइए जानते हैं कि इसमें ऐसा क्या खास हो सकता है:
माइलेज 35 किलोमीटर से भी ज्यादा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति सुजुकी इस गाड़ी को भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर अर्टिगा से भी नीचे पोजीशन करेगी. इसकी कीमत भी अर्टिगा से कम होगी. हालांकि, इसे नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा, जबकि अर्टिगा को रेगुलर एरिना शोरूम से बेचा जाता है. कंपनी इस गाड़ी को हाइब्रिड वर्जन में भी लॉन्च कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो ग्राहकों को 35 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज मिलने की उम्मीद है. इसमें Z-सीरीज का 1.2 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है.
Read Also: Hyundai के लिए सोने का अंडा बनी ये SUV, हर चौथा ग्राहक इसे खरीद रहा, 10 लाख घरों में हुई दस्तक