Kinetic e-Luna will be launched today: Kinetic Green की लोकप्रिय मोपेड e-Luna आज आखिरकार लॉन्च हो रही है। कंपनी ने 26 जनवरी को ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी, जिसे ग्राहकों का इतना शानदार रिस्पॉन्स मिला कि पहले ही दिन बुकिंग बंद करनी पड़ी। अब आप इस इलेक्ट्रिक मोपेड को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart से भी खरीद पाएंगे।
एक चार्ज में 110 किमी तक दौड़ेगी e-Luna
फिलहाल e-Luna को सिर्फ Ocean Blue रंग में ही खरीदा जा सकेगा। इसमें 2 kWh की लिथियम आयन बैटरी और 2 वॉट की मोटर दी गई है। यह एक बार चार्ज होने पर 110 किमी तक दौड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है। कंपनी इसके साथ एक पोर्टेबल चार्जर भी देगी, जिससे इसे मात्र 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। इस इलेक्ट्रिक मोपेड में ट्यूब टायर का इस्तेमाल किया गया है।
बैटरी, सुरक्षा और फीचर्स का खास ध्यान
e-Luna में फिक्स्ड बैटरी है या स्वैपेबल, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। इसका टॉर्क 22 Nm होगा। इसके कंसोल में स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, बैटरी एसओसी, डीटीई, डायरेक्शन इंडिकेटर, हाई बीम इंडिकेटर और रेडी सिंबल जैसे विवरण उपलब्ध होंगे। इसमें टेल और टर्न के लिए फिलामेंट लाइट का इस्तेमाल किया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें दोनों तरफ कॉम्बी ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही, इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ डुअल शॉक सस्पेंशन दिया गया है।
आसान EMI और तगड़ी डिमांड की उम्मीद
e-Luna की लंबाई 1.985 मीटर, चौड़ाई 0.735 मीटर, ऊंचाई 1.036 मीटर और व्हीलबेस 1335 मिमी है। इसकी सीट की ऊंचाई 760 मिमी और कर्व वेट 96 किलो है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड की कीमत 71,990 रुपये है। इसे आप हर महीने 2,500 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी का लक्ष्य शुरुआत में 50 हजार ग्राहकों तक पहुंचना है।
अहमदनगर में होगा उत्पादन, बढ़ेगी क्षमता
Kinetic Green Energy and Power Solutions, जो Kinetic Group की एक सहयोगी ब्रांड है, e-Luna का उत्पादन महाराष्ट्र के अहमदनगर में करेगी। कंपनी ने चेसिस और अन्य सबअसेंबली का उत्पादन भी शुरू कर दिया है। शुरुआत में हर महीने 5,000 यूनिट का उत्पादन किया जाएगा, जिसे मांग के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है। e-Luna के लिए एक अलग असेंबली लाइन तैयार की गई है, जिसमें विशेष रूप से इसके लिए 30 नई वेल्डिंग मशीनें लगाई गई हैं। इसके अलावा, पेंट बूथ और फैब्रिकेशन का भी विशेष इंतजाम किया गया है।
Read Also: टाटा की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार हुई महंगी! जानें कितनी बढ़ी Tiago EV की कीमत