Today’s Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत में दिखाई दे रहा है. दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में बीते तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है. तेज हवाओं के कारण ठंड भी बढ़ गई है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार से दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में धूप खिल सकती है. दिन में आसमान साफ रहेगा, जबकि सुबह कोहरा छाया रह सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?
बारिश के बाद दिल्ली NCR में भी ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी धूप खिली रहेगी. मंगलवार को छिटपुट बारिश भी हो सकती है. गाजियाबाद और नोएडा में सुबह कोहरा छाया रह सकता है. हल्की धूप दोपहर तक देखने को मिल सकती है. हालांकि, अभी न्यूनतम तापमान में कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की जाएगी. गलन और जमना जारी रहने की संभावना है. बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच सकता है.
कहाँ होगी बारिश?
पूर्वी बांग्लादेश के आसपास चक्रवातीय हवा का क्षेत्र बन गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी भी हो सकती है. जबकि, दिल्ली NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. झारखंड और बिहार में भी बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर राज्यों सिक्किम और मेघालय में भी बारिश की संभावना है. कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है.
यहाँ रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार और बुधवार को पंजाब, हरियाणा, ओडिशा और पश्चिमी राजस्थान में घना कोहरा देखा जा सकता है. इससे यातायात भी बाधित हो सकता है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, गंगा के पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. अनुमान के अनुसार, गुरुवार तक मौसम साफ हो सकता है. फिलहाल, सुबह और शाम के समय गलन जारी रहेगी.