Weather Update Delhi NCR: दिल्ली में जनवरी की रिकॉर्ड तोड़ ठंड फरवरी में भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. अगले पांच दिनों तक कम से कम आपको और भी तेज ठंड का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने जहां 4 फरवरी को बारिश की भविष्यवाणी की है, वहीं 9 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस से आगे नहीं बढ़ पाएगा. साथ ही दिल्ली-NCR में तेज हवाएं चलने की भी बात कही गई है. पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी पिघलना बढ़ेगा.
4 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, 4 फरवरी (रविवार) को एक बार फिर आसमान में बादल छाए रहेंगे. ज्यादातर जगहों पर हल्की बारिश के साथ गरज भी सुनाई दे सकती है. तेज हवाएं 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
5 फरवरी को भी राहत नहीं
5 फरवरी को ठंड थोड़ी कम हो सकती है. हालांकि, सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. आसमान आंशिक रूप से बादल छाया रहेगा. सूरज की धूप कम ही देखने को मिलेगी. सोमवार को भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रह सकता है जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
6 फरवरी की स्थिति
IMD के अनुसार, 6 फरवरी को आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस ही रहेगा. लेकिन न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट होगी और पारा 7 डिग्री तक लुढ़क सकता है.
7 फरवरी को भी तेज हवाएं चलेंगी
7 फरवरी (बुधवार) को एक बार फिर तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि हवा 25-35 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है. आसमान साफ रहेगा. लेकिन सुबह के समय थोड़ा कोहरा छाया रह सकता है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 19 से 7 डिग्री के बीच रहेंगे.
8 फरवरी को भी यही हाल
बुधवार जैसा ही मौसम गुरुवार को भी रहने की संभावना है. 8 फरवरी को भी तेज हवाएं 25-35 की रफ्तार से चलने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा और सुबह के समय थोड़ा कोहरा छाया रहेगा. तापमान 7 से 19 डिग्री के बीच रहेंगे.
9 फरवरी को कैसा रहेगा?
शुक्रवार, 9 फरवरी को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. हालांकि, सुबह के समय थोड़ा कोहरा छाया रह सकता है. तो दिल्ली वालों, इन दिनों गर्म कपड़े निकाल लें और ठंड से बचने के उपाय कर लें, क्योंकि अभी राहत मिलने वाली नहीं है.
Read Also: फरवरी में बीच पर धूम मचाने का प्लान? ये खूबसूरत भारतीय समुद्र तट आपका दिल जीत लेंगे