Hemant Soren News: झारखंड की राजनीति में आज बुधवार को बड़ा उलटफेर हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके स्थान पर वरिष्ठ झामुमो नेता चंपई सोरेन अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. इस इस्तीफे के पीछे कथित जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ का बड़ा कारण बताया जा रहा है.
ED की लंबी पूछताछ के बाद इस्तीफा:
आज दोपहर लगभग 1.30 बजे ED की टीम हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची थी. पूरे 8 घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन सीधे राजभवन पहुंचे और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के बाद राजभवन के बाहर समर्थकों का जमावड़ा बढ़ गया और जमकर नारेबाजी हुई.
चंपई सोरेन की ताजपोशी तय:
हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद विधायक दल की बैठक में चंपई सोरेन (Champai Soren) को सर्वसम्मति से नया नेता चुन लिया गया. इसका मतलब है कि अब वही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को ‘झारखंड टाइगर’ के नाम से जाना जाता है और वह शिबू सोरेन के करीबी माने जाते हैं. हेमंत सोरेन कई मौकों पर उनके पैर छूते भी देखे गए हैं.