Homeटेक & ऑटोये इलेक्ट्रिक स्कूटर फिर बनी नंबर-1, बिक्री में हुआ रिकॉर्ड इजाफा, बाजार...

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फिर बनी नंबर-1, बिक्री में हुआ रिकॉर्ड इजाफा, बाजार में 40% हिस्सेदारी हासिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक ने नए साल की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है। कंपनी ने दावा किया है कि जनवरी 2024 में उसके स्कूटरों की 31,000 से अधिक बिक्री हुई है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस शानदार बिक्री के साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में 40% की हिस्सेदारी हासिल कर ली है। जनवरी 2023 की तुलना में यह बिक्री 70% की बढ़ोत्तरी दर्शाती है।

दिसंबर में ओला इलेक्ट्रिक एक महीने में 30,000 से अधिक स्कूटर बेचने वाली पहली कंपनी बनी थी। लेकिन इस बार उसने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गौरतलब है कि कंपनी ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी S1 सीरीज़ पर 25,000 रुपये की बड़ी छूट भी दी थी।

ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने कहा, “यह 2024 की शानदार शुरुआत है। जनवरी में हमारी रजिस्ट्रेशन अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। हमारा मानना है कि S1 Pro, S1 Air और S1 जैसा मजबूत प्रोडक्ट लाइनअप कंपनी की बिक्री को बनाए रखेगा और अधिक ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।”

हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो को पांच श्रेणियों में विभाजित किया है। इसमें S1 Pro (सेकेंड जनरेशन) की कीमत 1,47,499 रुपये है। वहीं, कंपनी के नए फ्लैगशिप मॉडल S1 Air की कीमत 1,19,999 रुपये है। अपने ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने S1X को तीन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है। इनमें S1 X+ (3kWh), S1 X (3kWh) और S1 X (2kWh) वेरिएंट शामिल हैं। वर्तमान में S1 की कीमत 84,999 रुपये है, जिससे इसकी बिक्री में तेजी आई है।

Read Also: इस महीने का धमाकेदार ऑफर! इस SUV पर मिल रहा रिकॉर्ड 87 हजार का डिस्काउंट, कीमत सिर्फ 6 लाख से शुरू

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular