कल हीरो वर्ल्ड इवेंट में धूम मची रही, जहां हीरो मोटोकॉर्प ने कई नए वाहनों के कॉन्सेप्ट्स दिखाए और दो शानदार बाइक्स, मैवरिक 440 और Xtreme 125R, का वर्ल्ड प्रीमियर किया। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कई नए मोटरसाइकिल और स्कूटर विकसित कर रही है, साथ ही वो अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी जोर दे रही है।
कंपनी अगले दो-तीन सालों में अपनी पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक पेश कर सकती है, जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये होने का अनुमान है। हीरो इलेक्ट्रिक बाइक के क्षेत्र में रॉयल एनफील्ड और बजाज जैसी दिग्गज कंपनियों को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बाजार में भी हीरो का दबदबा दिख रहा है। कंपनी अपने नए ब्रांड Vida के तहत स्कूटर बना रही है। Vida का पहला स्कूटर, V1, लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। आने वाले समय में Vida के पोर्टफोलियो में काफी विस्तार होने वाला है। कंपनी अगले साल यानी 2024-25 में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी, जिनमें से एक किफायती होगा और दूसरा मिड-रेंज में आएगा। इसके अलावा, आखिरी छोर तक कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए भी एक खास इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जाएगा।
Vida अपनी पहुंच लगातार बढ़ा रहा है और फिलहाल भारत के 100 से ज्यादा शहरों में मौजूद है। कंपनी की योजना अगले साल तक इस संख्या को दोगुना करने की है। जुलाई से सितंबर 2023 के बीच Vida V1 सीरीज की बिक्री हर महीने 2,000 यूनिट से ज्यादा रही है।