Wagon R Vs Tata Punch: पिछले कुछ सालों में, देश के ऑटो उद्योग में एक बड़ा बदलाव आया है। एंट्री-लेवल हैचबैक कारों की उपलब्धता कम और एंट्री लेवल एसयूवी कारों को बिक्री तेजी से बढ़ी है। इनमें से ही एक है, मारुति की वैगनआर। अगर आप भी वैगनआर लेने के बारे में सोच रहें तो आज हम आपको इसके बेहतर विकल्प के बारे में बता रहें हैं।
टाटा पंच एसयूवी (Tata Punch SUV)
हम हैचबैक वैगनआर के बदले जिस एसयूवी को खरीदने की सलाह दे रहें, वह टाटा मोटर्स की ‘टाटा पंच एसयूवी‘ है। यह कीमत, लुक, परफॉर्मेंस, सेफ्टी व्हील बेस, ग्राउंड क्लियरेंस, बूट स्पेस जैसे सभी मामलों में कंपनी की सफलतम गाड़ियों में से एक है। ग्राहकों की भी यह पहली पसंद बन गई। पिछले दो महीनों के सेल्स रिपोर्ट पर नज़र डालें तो अगस्त में इसके 15 हजार और सितंबर में 13 हजार से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है।
Read Also: टेस्टिंग के दौरान नजर आई Mahindra Thar 5-Door, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा इलेक्ट्रिक सनरूफ
वैगनआर और पंच कीमत (WagonR Vs Punch Price)
इस स्मॉल एसयूवी कीमत वैगन आर से बहुत ज़्यादा नहीं है, तकरीबन उतनी ही है। Wagon R की कीमत 5.55 लाख रुपए से शुरू है, वहीं दूसरी ओर पंच के बेस वैरिएंट की एक्स शो रूम कीमत मात्र छह लाख रुपए से शुरू है।
वैगनआर और पंच में सुरक्षा (WagonR Vs Punch Safety Feature)
सुरक्षा के मामले में, वैगन आर को केवल एक स्टार ग्लोबल एनकैप रेटिंग मिली है, वहीं पंच के पास ग्लोबल एनकैप की 5 स्टार रेटिंग है। इसके बेस वेरिएंट में ही सेफ्टी के अपडेटेड फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। जैसे ड्राइवर ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए एयर बैग्स दिए गए है।
Read Also: सितंबर में सबसे ज्यादा बिकी हैं ये दो कारें, भारतीयों को बेहद पसंद आ रहे हैं इनके फीचर्स
वैगनआर और पंच इंजन (WagonR Vs Punch Engine)
वैगन-आर के बेस वैरिएंट में 1000 सीसी का इंजन लगा है जबकि पंच में 1200 सीसी का तीन सिलेंडर।
वैगनआर और पंच साइज (WagonR Vs Punch Size)
दोनों गाड़ियों के साइज की बात की जाए तो वैगन आर की लंबाई 3655 और चौड़ाई 1620 एमएम है जो पंच से छोटी है। पंच की लंबाई 3827एमएम और चौड़ाई 1742 एमएम है। हां, ऊंचाई में वैगन आर, पंच से बीस है।