7th Pay Commission: त्योहारों के सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ़ से एक विशेष तोहफा मिलने वाला है। बताते चलें, पिछले कुछ समय से महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की मांग की जा रही है।
4 फीसदी की DA Hike
इसलिए तोहफे के रुप में सरकार दिनदर्शिका महंगाई भत्ता (DA Hike) में 3 से 4 फीसदी की वृद्धि की आशंका है। वर्तमान में, केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ते के रूप में मिलता है, लेकिन आने वाले दिनों में यह 46 फीसदी तक बढ़ सकती है।
कैसे निर्धारित होती है DA दर
महंगाई दर (Inflation Rate) के आधार पर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) की दर निर्धारित करती है। ज्यादा महंगाई के साथ, DA की दर भी बढ़ जाती हैं। इसके लिए सरकार सीपीआई-आईडब्ल्यू (CPI-IW) के आंकड़ों को आधार मानती है।
मार्च 2023 में मिला था 4 फीसदी का इजाफा
सरकार की DA नीति के अनुसार, साल में 2 बार DA की जांच की जाती है। इस साल पहला इजाफा 24 मार्च 2023 को किया गया था, तब इसे 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 किया गया था और अब सरकार की दृष्टि में 46 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है।
उदाहरण के रूप में, 18,000 रुपए प्रति माह वेतन पाने वाले के लिए 4 फीसदी DA की वृद्धि से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 8,280 रुपए का फायदा होगा, और यदि हम सैलरी की ओर देखें, तो 4 फीसदी DA की वृद्धि से 640 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
फिलहाल सरकार की ओर से इस बारे में अब तक कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि दशहरे से पहले सरकार द्वारा निर्देश जारी किया जा सकता है।