Juice Jacking Scam: अपना फोन या लैपटॉप चार्ज करने के लिए अज्ञात पब्लिक चार्जिंग स्टेशन का इस्तेमाल करते हैं तो संभल जाएं। आरबीआई के अनुसार, इन दिनों स्कैमर्स जूस जैकिंग स्कैम (Juice Jacking Scam) के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहें हैं।
क्या है जूस जैकिंग स्कैम | What is Juice Jacking Scam
आरबीआई (RBI) की एक बुकलेट के अनुसार, जूस जैकिंग स्कैम (Juice Jacking Scam) में आपके डिवाइस का सारा डेटा चुराने का एक अलग तरीका हैं। इसके लिए साइबर अपराधी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट को फ़ाइल/डेटा ट्रांसफर के लिए उपयोग करते हैं।
Read Also: Flats near Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट के पास रेडी टू मूव फ्लैट्स का आवंटन आज से शुरू, देखें डिटेल
कैसे अंजाम देते हैं Juice Jacking Scam को
इस स्कैम को अंजाम देने के लिए अपराधी सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन पर मैलवेयर वाला सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर इंस्टॉल करते हैं जहां यूएसबी पोर्ट या चार्जिंग कियोस्क के जरिए लोगों को ठगते हैं। जब आप इन चार्जिंग पोर्ट से अपना फोन कनेक्ट करते हैं तब आपके मोबाइल या लैपटॉप का संवेदनशील डेटा जैसे ईमेल, एसएमएस, बैंक अकाउंट डिटेल, बैंकिंग पासवर्ड और अन्य महत्वपूर्ण डाटा चुरा लेते हैं। इससे आपको वित्तीय नुकसान भी हो सकता है।
इसके लिए अपराधी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लगे चार्जिंग स्टेशनों को अपना निशाना बनाते है। उपयोगकर्ताओं को ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए इन्हें आधिकारिक चार्जिंग पॉइंट जैसा ही डिवेलप करते और फ्री चार्जिंग का लालच देते हैं।
Think twice before you plug in your phone at charging stations. Malware could find a way in and infect your phone, giving hackers a way to steal your passwords and export your data.#SBI #Malware #CyberAttack #CustomerAwareness #Cybercrime #SafeBanking #JuiceJacking pic.twitter.com/xzSMNNNv4U
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 7, 2019
Juice Jacking Scam से बचने के लिए क्या सावधानी बरतें
इस तरह के स्कैम से बचने के लिए जब भी संभव हो, अपने स्वयं के चार्जर और इलेक्ट्रिकल आउटलेट या पोर्टेबल पावर बैंक से ही अपने डिवाइस को चार्ज करें। सार्वजनिक और अज्ञात चार्जिंग पोर्ट या केबल का उपयोग करने से बचें। एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के तौर पर डिवाइस की सिक्योरिटी सेटिंग जैसे पासकोड, फ़िंगरप्रिंट, या चेहरे की पहचान को इनेबल करें। सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करते समय वित्तीय लेनदेन करने से बचें। साथ ही अपने फोन को अपडेट रखें ताकि उसमें अप-टू-डेट एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल रहे।