Highest FD Interest Rates : हमारे देश में कई सरकारी और प्राइवेट बैंक मौजूद हैं, जो आम नागरिकों को बचत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। ऐसे में हर बैंक अपने ग्राहकों को फिक्सड डिपॉजिट यानी FD की सुविधा मुहैया करवाता है, जिसमें एक तय समय सीमा तक धनराशि जमा की जाती है और बैंक की तरफ से उस जमा पूंजी पर ब्याज दिया जाता है।
इस एफडी पर प्रत्येक बैंक अलग-अलग ब्याज दर लागू करता है, लेकिन आज हम आपको देश के उन 2 बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। इन दो बैंकों में यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) का नाम शामिल है, जो एफडी पर 9 से 9.1 फीसदी तक का सालाना ब्याज दे रहे हैं।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी (Unity Small Finance Bank FD Rates)
यह बैंक अपने आम ग्राहकों को एफडी पर सालाना 4.5 से 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है, जिसमें 1001 दिन की अवधि वाले फिक्सड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज दिया-दिया जा रहा है। वहीं यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 1001 दिन की एफडी पर 9.5 प्रतिशत का सालाना ब्याज दे रहा है, जबकि यह नई ब्याज दरें 14 जून 2023 से लागू हो चुकी हैं।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी (Suryoday Small Finance Bank FD Rates)
वहीं अगर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की बात करें, तो यह आम ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 4 से 9.1 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वहीं सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 4.5 से लेकर 9.6 फीसदी का सालाना ब्याज दे रहा है, जबकि 5 साल की अवधि वाली एफडी पर 9.1 प्रतिशत का ब्याज दी जा रहा है। यह नई ब्याज दरें 5 जुलाई 2023 से लागू हो चुकी है, जिसका फायदा बैंक के खातेदार उठा सकते हैं।
Read Also: Bhagyashree Yojana : बेटी के जन्म पर सरकार देती है 50 हजार रुपए, जानें महत्त्वपूर्ण नियम एवं शर्तें