Tomatoes Price Today: इस बात में कोई दोराहे नहीं है कि भारतीय नागरिकों को आराम की आदत होती जा रही है, जिसकी वजह से हम कपड़ों से लेकर खाना और सब्जी तक सब कुछ ऑनलाइन ऑर्डर कर लेते हैं। इस ऑनलाइन सर्विस से काफी ग्राहकों को सुविधा होती है, लेकिन इस सहूलियत की वजह से ज्यादातर लोगों की आदत खराब हो रही है और वह आलसी बन रहे हैं।
इस बीच ब्लिंकिट, बिग बास्केट और स्विगी इंस्टामार्ट जैसे ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप्स ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग ऑफर्स दे रहे हैं, जिसके तहत ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन सब्जी और टमाटर की खरीदारी कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप स्विगी इंस्टामार्ट से टमाटर खरीदते है, तो आपको 1 किलोग्राम टमाटर के लिए 221 रुपए चुकाने होंगे।
वहीं ब्लिंकिट पर एक किलोग्राम टमाटर की कीमत 222 रुपए है, जबकि 500 ग्राम टमाटर खरीदने के लिए ग्राहक को 112 रुपए का भुगतान करना होगा। बिग बास्केट पर 1 किलोग्राम टमाटर खरीदने के लिए ग्राहक को 199 रुपए खर्च करने होंगे, जबकि इस ऐप पर 500 ग्राम टमाटर की कीमत 99 रुपए है।
ऐसे में तीनो ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप्स में से बिग बास्केट पर टमाटरों की कीमत कम है, जबकि दिल्ली एनसीआर में 1 किलोग्राम टमाटर 90 रुपए की कीमत पर बिक रहे हैं। ऐसे में अगर आप दिल्ली से बाहर रहते हैं, तो ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप से टमाटर खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
Read Also: Tomato Price : बाढ़ के बीच Delhi NCR वालों के लिए खुशखबरी, 90 रुपए KG की कीमत पर मिलेंगे टमाटर