Homeबिज़नेसTomato Price : बाढ़ के बीच Delhi NCR वालों के लिए खुशखबरी,...

Tomato Price : बाढ़ के बीच Delhi NCR वालों के लिए खुशखबरी, 90 रुपए KG की कीमत पर मिलेंगे टमाटर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tomato Price : देश की राजधानी दिल्ली के लिए इस साल का मॉनसून आफत की बारिश लेकर आया है, जिसकी वजह से यमुना नदी का जल स्तर बढ़ गया है और कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। ऐसे में यमुना नदी के पास निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया जा रहा है, जबकि जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है।

इस बीच दिल्ली वालों के लिए राहत की बात यह है कि उन्हें कम कीमत पर टमाटर खरीदने का मौका मिल रहा है, क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ ने शुक्रवार से दिल्ली एनसीआर में टमाटर की कीमत 90 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी है।

ऐसे में दिल्ली समेत नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मोबाइल वैन के जरिए कम कीमत पर टमाटर बेचने की मुहिम शुरू की गई है, जिससे आम आदमी को महंगाई से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इतना ही नहीं सहकारी सीमित जल्द ही लखनऊ, कानपुर और जयपुर जैसे शहरों में भी कम कीमत पर टमाटर बेचने की शुरुआ कर सकती है।

फिलहाल देश के कई राज्यों में टमाटर की कीमत 200 रुपए प्रति किलोग्राम का आंकड़ा पार कर चुकी है, जिसकी वजह से ज्यादातर लोग टमाटर खरीदने से परहेज कर रहे हैं। वहीं दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार से 90 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर बेचे जाएंगे, जिससे टमाटर की बिक्री में वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Read Also: Ration Card: अब राशन की लंबी लाइन नहीं होना पड़ेगा खड़ा, सरकार सीधे बैंक अकाउंट में भेजेगी अनाज का पैसे

Tomato Prices : प्रयागराज में ग्राहक ने महिला दुकानदार को पीटकर की 4 किलो टमाटर की लूट, मामला पुलिस स्टेशन तक

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular