Akshay Kumar Film OMG-2 : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर से बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार है, जहां उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG-2) जल्द ही रिलीज होने वाली है. हालांकि रिलीज होने से पहले कुछ मुश्किलें नजर आ रही है, जिस कारण इस फिल्म की रिलीज डेट को भी आगे बढ़ाया जा सकता है. आपको बता दें कि 11 अगस्त को यह फिल्म रिलीज करने की बात कही जा रही थी पर अब सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के कुछ दृश्य पर आपत्ति जताई है.
मेकर्स को इसे रिवीजन कमेटी के पास ले जाने को कहा गया है. वहां अप्रूवल मिलने के बाद ही फिल्म को रिलीज के लिए हरी झंडी दिखाई जाएगी. 11 जुलाई को इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसे लाखों लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया.
टीजर के इस सीन पर हो सकती है आपत्ति
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘ओएमजी 2’ (OMG-2) का टीजर वीडियो में ये देखा जा सकता है कि भगवान शिव के अवतार में अक्षय कुमार रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए है और उनके ऊपर यार्ड की पाइप लाइन से पानी की बौछार हो रही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सेंसर बोर्ड इस बात को सोच रहा है कि लोग कहीं यह ना कहने लगे कि महादेव पर गंदे पानी की बारिश की गई.
अगर फ़िल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में बने हैं तो कृपया इस सीन से फ़िल्म को हटाया जाए.. रेलवे के इस पानी से महादेव शिव का जलाभिषेक करते दिखाया गया हैं, ये हिंदुओं की आस्था से खेलने जैसा है. @Sadhvi_prachi @beingarun28 #OMG2 #AkshayKumar𓃵 pic.twitter.com/it0RzPk8vx
— Shikhar Negi (@ImshikharNegi) July 11, 2023
हालांकि यह बात भी कही जा रही है कि जिस तरह ‘आदिपुरुष’ को लेकर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. उसके बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है, जहां फिर से वह इस तरह के बवाल नहीं चाहते हैं जिस कारण अक्षय कुमार के ऊपर ‘ओएमजी टू’ को डिवीजन कमेटी के पास भेज दिया गया है.
फिल्म में शामिल हुए कलाकार
आपको बता दें कि इस फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था, पर दूसरे पार्ट में वह भगवान शंकर बने हैं. इस फिल्म में यामी गौतम वकील का किरदार निभाएंगी. इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी और परेश रावल अहम भूमिका में नजर आएंगे.
Read Also: Family Web Series: अपनी फैमिली के साथ पॉपकॉर्न खाते देख सकते हैं ये 5 Web Series, देखें पूरी लिस्ट