Ligier Myli Electric Car : भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जिसे पूरा करने के लिए टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी घरेलू कार निर्माता कंपनियाँ अपना पूरा जोर लगा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ विदेशी ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के लिए बेताब हैं, जिसमें Ligier का नाम शामिल हो गया है।
यह फ्रांस की एक कार निर्माता कंपनी है, जिसने छोटे साइज वाली इलेक्ट्रिक कार बनाकर तैयार की है और इस कार को Ligier Myli नाम दिया गया है। इस ई-कार में दो दरवाजे होंगे, जबकि इसका साइज टाटा की नैनो कार से भी छोटा हो सकता है।
Ligier Myli के फीचर्स और डिजाइन
हाल ही में Myli इलेक्ट्रिक कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिसे साल के अंत या फिर साल 2024 की शुरुआत में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार को यूरोपीय बाज़ार में पहले ही पेश किया जा चुका है, जिसमें चार वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं।
Ligier Myli की लंबाई सिर्फ 2, 960 mm है, जो साइज के मामले में टाटा नैनो से भी छोटी है और इसका वजन सिर्फ 460 किलोग्राम है। इस इलेक्ट्रिक कार में 2 दरवाजे मिलेंगे, जबकि इसके अंदर एक समय पर 2 ही लोगों के बैठने की सुविधा है। इस कार का व्हीलबेस भी काफी छोटा है, जबकि इसमें 15 इंच का अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक मौजूद है।
Read Also: टाटा ने लॉन्च की फटाफट चार्ज होने वाली ई-साइकिल, सिंगल चार्ज पर देती है 30 किलोमीटर की रेंज
यूरोपीय बाज़ार में Myli को तीन बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 4.14KWH, 8.28KWH और 12.42KWH का विकल्प मिलता है। ऐसे में सबसे छोटी बैटरी वाली इलेक्ट्रिक कार 63 किलोमीटर की रेंज देती है, जबकि मिडियम वेरिएंट वाली बैटरी 123 किलोमीटर और हायर वेरिएंट वाली कार सिंगल चार्ज पर 192 किलोमीटर का रेंज देती है।
ऐसे में अगर Myli को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाता है, तो इस इलेक्ट्रिक कार का सीधा मुकाबला एमजी कॉमेट से होगा। एमजी कॉमेट की इलेक्ट्रिक कार पहले से ही भारतीय बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपए है और इस कार को सिंगल चार्ज पर 230 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जा सकता है।
Read Also: पूरी तरह से भारत में निर्मित, देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक, लुक और डिजाइन में सब हुए फेल, जाने खासियत