Homeबिज़नेसPetrol-Diesel Price: देश के इन हिस्सों में सस्ता हुआ पेट्रोल- डीजल, जाने...

Petrol-Diesel Price: देश के इन हिस्सों में सस्ता हुआ पेट्रोल- डीजल, जाने आपके शहर में आज कितने हैं पेट्रोल के भाव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Petrol-Diesel Price Today, 8 July 2023 : देश में लगातार पेट्रोल- डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है, जहां फिर से तेल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा पेट्रोल- डीजल की ताजा रेट जारी कर दी गई है, जिसमें यह देखा जा रहा है कि देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल- डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में हल्की सी गिरावट देखने को मिल रही हैं. हालांकि इससे लोगों को कुछ खास फायदा होने वाला नहीं है. महाराष्ट्र में पेट्रोल 57 पैसे और डीजल 54 पैसे सस्ता हुआ है. वहीं पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 44 पैसे और डीजल ₹41 सस्ता हुआ है.

ये है इन बड़े शहरों में Petrol-Diesel Price

इस वक्त दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 और डीजल 89.62 प्रति लीटर चल रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत ₹106.31 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 प्रति लेकर चल रहा हैं. वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 92.76 प्रति लीटर है. वही पटना में इस वक्त पेट्रोल की कीमत 107.24 प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 94.24 रुपए प्रति लीटर पर चल रहा है.

शहरपेट्रोलडीजल
मुंबई106.3194.27
दिल्ली96.7289.62
चेन्नई102.6394.24
कोलकाता106.0392.76
बेंगलुरु101.9487.89
लखनऊ96.5789.76
नोएडा96.7989.96
गुरुग्राम97.1890.05
चंडीगढ़96.2084.26
पटना107.2494.24

इस तरह हर रोज जाने कीमत

अगर आप हर रोज पेट्रोल-डीजल की बदलती कीमतों (Petrol-Diesel Price) को घर बैठे जानना चाहते हैं तो आप आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 92249 92272 नंबर पर भेज सकते हैं. हर रोज सुबह 6:00 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में जो भी बदलाव होते हैं उसके बाद नई कीमतों को जारी कर दिया जाता है जिसमें एक्सरसाइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और वैट अन्य चीजें जोड़ने के बाद कीमतें तय होती है.

Read Also: Jio का धमाकेदार रिचार्ज प्लान, प्रतिदिन 5 रूपए के खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग, Free इंटरनेट और SMS की सुविधा

यह भी पढ़ें

Most Popular