Ac cabin in trucks: केंद्र सरकार ने N2 और N3 ट्रकों के ड्राइवरों के हक में एक महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार, ट्रक के केबिन में एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाना अब अनिवार्य होगा। इस निर्णय को मंजूरी देने के लिए केंद्र सरकार ने एक मसौदा अधिसूचना को भी मंजूरी दी है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर जानकारी दी है और ट्रक चालकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका को संदर्भित करते हुए कहा है कि यह निर्णय उनके लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम है जो उनकी कार्य प्रभावशीलता को बढ़ाएगा और उनकी थकान की समस्या को हल करेगा।
Read Also: अब कार-बाइक से भी जा सकते है बैंकॉक, भारत-म्यांमार-थाईलैंड सुपर हाईवे का 70% काम हुआ पूरा
Union Minister for Road Transport & Highways, Nitin Gadkari says that a draft notification "to mandate the installation of air-conditioning systems in the cabins of trucks belonging to categories N2 and N3" has been approved by the government. pic.twitter.com/btauTfFjF4
— ANI (@ANI) July 6, 2023
सड़क सुरक्षा में ट्रक चालकों की अहम भूमिका
सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में ट्रक चालकों की अहम भूमिका होती है। ज्यादातर दुर्घटनाएँ लंबी यात्राओं में ड्राइवर के थकान की वजह से होती है। इसलिए सरकार ने यह नया फैसला लिया है। यह नया नियम सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद करेगा और ट्रक चालकों को अधिक आरामदायक यात्रा का लाभ देगा।
2025 से सभी ट्रकों के केबिन में होगा AC
यद्यपि कुछ वैश्विक कंपनियाँ जैसे वोल्वो और स्कैनिया पहले से ही AC केबिन के साथ ट्रक बनाती हैं, लेकिन अधिकांश भारतीय ट्रक कंपनियाँ इस मामले में कोई प्रगति नहीं कर पाई हैं। सरकार के मसौदे के अनुसार, 2025 तक सभी ऑटो निर्माताओं को ट्रकों के केबिन में एयर कंडीशनर स्थापित करना अनिवार्य होगा। इससे ड्राइवरों को बहुत आराम मिलेगा, विशेष रूप से उन्हें जो लंबे रास्ते पर ट्रक चलाते हैं।