Bahu Balli Cattle Fence : इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत ने बीते कुछ सालों में परिवहन और सड़क निर्माण के क्षेत्र में काफी तरक्की की है, जिसकी वजह एक शहर से दूसरे शहर के बीच की दूरी को हाई-वे की मदद से कम किया गया है। ऐसे में हाई-वे पर तेज स्पीड से दौड़ती गाड़ियाँ अक्सर पशुओं से टकरा जाती हैं, जिससे दुर्घटना होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
ऐसे में पशुओं और हाई-वे पर कार ड्राइव कर रहे लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने खास फैसला लिया है, जिसके तहत हाई-वे के किनारे मजबूत दीवार बनाकर तैयार की जाएगी। इस दीवार की वजह से पशु चलते फिरते हाई-वे तक नहीं आएंगे, जिससे एक्सीडेंट्स के मामलों में कमी आने में मदद मिलेगी।
Read Also: नोएडा-गाजियाबाद से कानपुर तक की यात्रा करना हुआ आसान, मात्र 3 घंटे में कर सकेंगे अपनी यात्रा पूरी
हाई-वे पर बनाई जाने वाली दीवार को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि नेशनल हाई-वे 30 में सेक्शन 23 पर बाहुबली फेसिंग (दीवार) बनाई जाएगी। इस दीवार को बनाने के लिए बांस की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 1.20 मीटर ऊंची फेंसिंग होगी।
We are planning to implement the Bahu Balli Cattle Fence along highways in India to prevent cattle from crossing the road and causing dangerous accidents that result in the loss of human life.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 5, 2023
The fence will be 1.20 meters high and will be installed on section 23 of NH-30 as a… pic.twitter.com/7OBLziDaiO
यह बाहुबली दीवार गाय, भैंस और बैल जैसे स्थानीय पशुओं को हाई-वे तक आने से रोकेगी, जिसकी वजह से हाई-वे पर तेज रफ्तार गाड़ियों और पशुओं के बीच होने वाली टक्कर की घटनाओं में कमी आएगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह भी बताया कि बांस की लकड़ी से बनाए जाने वाली यह बाहुबली दीवार स्टील का अच्छा विकल्प है, जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुँचाता है।