Homeबिज़नेसDelhi NCR में अपना घर या फ्लैट खरीदना होगा सस्ता, विकसित हो...

Delhi NCR में अपना घर या फ्लैट खरीदना होगा सस्ता, विकसित हो रहा New Noida शहर, पुराने नोएडा से भी अच्छी होगी सुविधाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Noida : अगर आपका सपना दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के शानदार शहर नोएडा में अपना घर या फ्लैट खरीदने का है, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश सरकार पुराने नोएडा के पास ही ‘न्यू नोएडा’ (New Noida) नामक शहर विकसित कर रही है। माना जा रहा कि इस शहर में पुराने नोएडा से भी अच्छी सुविधाएँ होंगी।

ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के करीब 85 गाँव को मिलाकर न्यू नोएडा के रूप में विकसित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार न्यू नोएडा को एक बड़े निवेश के रूप में विकसित करने की पहल कर रही है। इसका प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी “स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर” को सौंपी गई है। पुराने नोएडा क्षेत्र की मौजूदा कमियों को न्यू नोएडा में दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

Read Also: दिल्ली में सस्ता घर खरीदने मौका, सिर्फ 7.91 लाख रुपये में मिल रहा 2 BHK फ्लैट

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ, रितु माहेश्वरी, ने कंपनी को वित्तीय मॉडल विकसित करने के लिए कहा है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वित्तीय योजना इस तरह तैयार की जाए कि किसानों से संपत्ति अधिग्रहण करते समय उन्हें उचित मुआवजा मिले और भविष्य में मुआवजा सम्बंधी कोई भी कमी ना हो। इस शहर के विकास के लिए कई चरणों में काम होने की योजना है।

पहले चरण में करीब 8500 करोड़ रुपये का आरंभिक निवेश किया जाएगा। इस राशि को भी अलग-अलग चरण में खर्च किए जाएंगे। सबसे पहले 3,000 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी और उसका विकास किया जाएगा। इतनी जमीन खरीदने के लिए करीबन 4,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए प्राधिकरण जमीन खरीदने और विकास करने के लिए शासन से आर्थिक सहायता मांगेगा। इसके साथ ही 1,500 हेक्टेयर जमीन के विकास में 4,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। फंड प्राप्त होते ही जमीन अधिग्रहण कार्य शुरू होगा।

Read Also: नई दिल्ली से सिर्फ आधे घंटे में पहुँचेंगे जेवर एयरपोर्ट, एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन को मिली मंजूरी

न्यू नोएडा लगभग 21,102 हेक्टेयर में होगा। इस क्षेत्रफल में आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत, ट्रैफिक-ट्रांसपोर्ट, हरियाली क्षेत्र, मनोरंजन, हरित सुविधाएँ और यूटिलिटी और जल-संरचनाएँ शामिल होंगी। इसके तहत, 41% क्षेत्र में औद्योगिक, 11.5% क्षेत्र में आवासीय, 17% क्षेत्र में हरित बेल्ट या हरियाली वाला क्षेत्र, 15.5% क्षेत्र में सड़कें, 9% क्षेत्र में संस्थागत विभाग और 4.5% क्षेत्र में वाणिज्यिक विकास किया जाएगा।

न्यू नोएडा नहीं दादरी नोएडा गाजियाबाद नाम से जाना जाएगा

न्यू नोएडा को दादरी नोएडा गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (DNGIR) नाम से जाना जाएगा। सरकारी सूत्रों के अनुसार, न्यू नोएडा को पूरी योजनाबद्धता के साथ विकसित किया जाएगा, जिससे रोजगार के साधन बढ़ेंगे और नोएडा के पास के जिलों का विकास भी होगा।

Read Also: दिल्ली की सड़कों को पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, सरकार ने 2 हजार बसों के लिए दिया ऑर्डर

गर्मी में मनाली क्यों जाना, जब Delhi NCR में ही पड़ रही हो बर्फ, वीकेंड पर लें इन जगहों का आनंद

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular