Homeटेक & ऑटोइलेक्ट्रिक या पेट्रोल, आपके लिए कौन-सा स्कूटर रहेगा बेस्ट, यहां जानें

इलेक्ट्रिक या पेट्रोल, आपके लिए कौन-सा स्कूटर रहेगा बेस्ट, यहां जानें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Electric Vs Petrol Scooter: भारतीय बाज़ार में टू व्हीलर के काफी सारे ऑप्शन मौजूद हैं, जिसकी वजह से अक्सर ग्राहक कंफ्यूज हो जाता है कि उसे कौन-सा वाहन खरीदना चाहिए। इन दिनों पेट्रोल और इलेक्ट्रिक स्कूटर के बीच अच्छी खासी टक्कर देखने को मिल रही है, जबकि इन क्वालिटी को लेकर ग्राहकों की अलग-अलग राय है।

ऐसे में अगर आप स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन इस बात से कंफ्यूज हैं कि कौन-सा स्कूटर बेहतर होगा तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इलेक्ट्रिक और पेट्रोल स्कूटर के फीचर्स और माइलेज से जुड़ी अहम जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आपको इन दोनों स्कूटर्स के बीच चुनाव करने में आसानी होगी।

इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारतीय युवाओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कंपनियाँ इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही हैं, जिनमें एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। ई-स्कूटर में बड़ी टच स्क्रीन होती है, जो स्पीड के साथ-साथ मैप, नेविगेशन और बैटरी सम्बंधी अहम जानकारी देने का काम करती है।

इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर में सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सुविधा भी होती है, जिसकी वजह से बैटरी और अन्य प्रकार के पार्ट्स समय-समय पर अपडेट होते रहते हैं और इससे उनकी कार्यक्षमता बेहतर होती है। वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर पॉलीयूशन भी नहीं फैलते हैं, क्योंकि यह फ्यूल से नहीं बल्कि बैटरी की मदद से चलते हैं और बिजली की खपत भी कम करते हैं।

हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा रखरखाव की जरूरत होती है, जबकि इसे लंबी दूरी के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। हमारे देश में चार्जिंग प्वाइंट्स की सुविधा बहुत कम है और अगर स्कूटर की बैटरी बीच रास्ते में खत्म हो जाए, तो इससे समस्या हो सकती है। वहीं बरसात और जल भरवा की स्थिति में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर दिक्कत कर सकता है।

Read Also: Petrol Vs Electric Car किसे खरीदने में है अकलमंदी और किसे खरीदने में है पागलपंती, जाने यहां

पेट्रोल स्कूटर

वहीं अगर पेट्रोल स्कूटर की बात की जाए, तो इनका डिजाइन बहुत ही नॉर्मल होता है और उसमें टच स्क्रीन की सुविधा भी नहीं मिलती है। ऐसे में मैप, नेविगेशन और फ्यूल की जानकारी प्राप्त करने के लिए ग्राहक को पुराने तरीकों का इस्तेमाल करना पड़ता है, जबकि इस तरह के स्कूटर में सॉफ्टवेयर अपडेट की सुविधा भी उपलब्ध नहीं होती है।

इसके अलावा पेट्रोल स्कूटर फ्यूल पर चलता है, इसलिए वह इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले ज्यादा पॉलीयूशन फैलता है जबकि इस तरह के स्कूटर से शोर भी पैदा होता है। हालांकि पेट्रोल स्कूटर को ज्यादा रखरखाव की जरूरत नहीं होती है और उसकी मदद से लंबी दूरी तय की जा सकती है, जबकि बीच रास्ते में फ्यूल की कमी की समस्या भी नहीं होती है।

ऐसे में आपने एरिया और शहर के हिसाब से इलेक्ट्रिक या पेट्रोल स्कूटर का चुनाव कर सकते हैं, जो काफी हद तक ग्राहक की जरूरत पर भी निर्भर करता है। अगर पर शहर के अंदर ही स्कूटर चलाना चाहते हैं, तो इलेक्ट्रिक स्कूटर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन लंबी दूरी तय करने के लिए पेट्रोल स्कूटर बेहतर होता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular