Homeटेक & ऑटोPetrol Vs Electric Car किसे खरीदने में है अकलमंदी और किसे खरीदने...

Petrol Vs Electric Car किसे खरीदने में है अकलमंदी और किसे खरीदने में है पागलपंती, जाने यहां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Petrol Vs Electric Car: देशभर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों का बाज़ार तेजी से ग्रोथ कर रहा है। ऐसे में सरकार भी लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहन दे रही है। बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में जमकर इजाफा देखने को मिला है यही कारण है आज देश की सड़कों पर ठीक-ठाक मात्रा में इलेक्ट्रिक वाहन चलते हुए दिख जाते हैं।

हालांकि कुछ लोग इस कन्फ्यूजन में रहते हैं कि आखिर इलेक्ट्रिक कार और पेट्रोल कार में कौन ज्यादा खर्चीली होती है यानी कि किसे चलाने में ज्यादा खर्चे की जरूरत होती है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं।

उदाहरण के लिए हम यहाँ टाटा की तरफ से ऑफर की जाने वाली नेक्सन गाड़ी को ले रहे हैं जो इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में कंपनी की तरफ से पेश की जाती है। इसकी शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपये है जबकि इसके इलैक्ट्रिक वर्जन को 14.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

पेट्रोल कार को 10 साल चलाने में आएगा इतना खर्च

उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी पेट्रोल कार को प्रतिदिन 20 किलोमीटर चलाते हैं और वह 18.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और उस समय पेट्रोल की कीमत 102 रुपये लीटर है तो आप 10 साल में 73,000 हजार किलोमीटर चलेंगे यानी प्रति किलोमीटर खर्च 5.55 रुपये के आसपास होगा जबकि यह वार्षिक खर्च 40,515 रुपये के आसपास हो जाएगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो आप 10 साल में रोजाना 20 किलोमीटर चलने पर 4,05,150 का पेट्रोल खर्च कर देंगे।

Read Also: यहां से बहुत कम कीमत में घर ले जाएं Hyundai Creta, जानें क्या है स्पेशल ऑफर

अब जानिए इलेक्ट्रिक कार का गणित

मान लीजिए आपके पास कोई इलेक्ट्रिक कार है जो 312 किलोमीटर की सिंगल चार्जिंग में रेंज देती है। आप रोजाना 20 किलोमीटर के हिसाब से 10 वर्षों में 73,000 किलोमीटर की कुल यात्रा करेंगे। जिसमें प्रति किलोमीटर का खर्च 0.90 रुपये आएगा वहीं चार्जिंग का वार्षिक खर्च 6,540 रुपये आएगा और इसको टोटल 10 साल के हिसाब से जोड़े तो यह कीमत करीब 78,489 रुपये पड़ जाती है।

आंकड़ों के लिहाज से देखें तो इलेक्ट्रिक कार पेट्रोल कार से बहुत कम खर्च में चलती है। ऐसे में खर्चे के मामले में कंपैरिजन किया जाए तो पेट्रोल कार से कई मामले में इलेक्ट्रिक कार बेहतर साबित होती है। उम्मीद करते हैं आपको पूरा कंपैरिजन अच्छी तरीके से समझ में आ गया होगा।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular