Cooler Tips: देश के हर हिस्से में गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप इतना है कि तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। ऐसे लोग कूलर पंखों के सहारे गर्मी से थोड़ी बहुत राहत पा रहे हैं लेकिन गर्मी के कारण कुछ घंटों बाद ये भी फीके पड़ने लगते हैं।
कुछ लोग तो इस समस्या को देखकर झटपट AC खरीद लेते हैं हालांकि उन लोगों के लिए इस दौरान काफी दिक्कत होती है जिनके पास बजट नहीं होता है लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनके सहारे आप पहले की तुलना में अधिक Cooling प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इन टिप्स के बारे में।
Cooler के टैंक में डाल दें बर्फ
अगर कूलर की गर्म हवा से तंग आ चुके हैं तो कूलर के वॉटर टैंक में बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े डाल सकते हैं। आप देखेंगे कि पहले की तुलना कूलिंग काफी ठंडी हो चुकी है। कोशिश करें कूलर टैंक में हमेशा ठंडा पानी ही करें। ये तरीका ऐसे इलाकों में जोरदार काम कर सकता है जहाँ तापमान दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। मसलन, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में तो गर्मी ने हालत कर खराब कर रखी है। अगर आप यहाँ से हैं तो इस काम को झटपट कर दीजिए ताकि चील्ड कूलिंग मिल सके।
Read Also: कूलर का वाटर पंप हो गया है खराब, मिनटों में ऐसे कर लें सही, खर्चा मात्र 5 रुपये
पहले चलाएँ मोटर फिर पंखा
कूलर में कई सारे बटन ऑपरेट करने के लिए दिए जाते हैं। जिनमें एक बटन कूलर की मोटर को चलाने का होता है जबकि दूसरा बटन पंखे को चलाने का होता है। आप बेहतर कूलिंग के लिए हमेशा पहले मोटर को चलाएँ जिससे कि पैड ठंडे हो जाएंगे और कुछ मिनट बाद आप पंखे को चला सकते हैं। आप देखेंगे कूलिंग पहले की तुलना में बढ़ चुकी है।
समय पर बदल दें कूलिंग पैड्स
अच्छी कूलिंग के लिए आपको कूलर का मेंटीनेस करवाना बहुत जरूरी होता है अन्यथा की स्थिति में कूलर जल्दी तो खराब हो ही जाता है साथ ही कूलिंग भी कम मिलने लगती हैं। इसके अलावा आप सबसे जरूरी काम एक दो सीजन के बाद कूलिंग पैड्स को बदलवाने का कर सकते हैं। कूलिंग कम या ज्यादा कूलिंग देने का काम इनका ही रहता है। बेहतर कूलिंग के लिए हनीकॉम्ब पैड सही माने जाते हैं।