पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में लोगों ने इसके विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुझान दिखाना शुरू कर दिया है यही वजह है कि कंपनियाँ भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में धुआंधार वाहन लॉन्च कर रही हैं।
आज-कल एक इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) खूब ट्रेंड कर रही हैं जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह महज 30 रुपये में 180 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है, दावा किया गया कि यह कार मध्यप्रदेश के रहने वाले एक स्टूडेंट ने बनाई है तो चलिए आपको इसके बारे में बता देते हैं।
ऐसा है कार का डिजाइन
जिस कार के बारे में हम बात कर रहे हैं। उसको पिछले साल मध्यप्रदेश के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने बनाया था, इसमें 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जिस छात्र ने इस कार को बनाया है उसका नाम ‘हिमांशु भाई पटेल’ है। जिसने 5 महीने की कड़ी मेहनत करने के बाद इस कार को तैयार किया है।
कहा गया यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्जिंग में 180 किलोमीटर तक की रेंज आराम से दे सकती है। इस कार का डिजाइन देखने में बेहद ही आकर्षक लगता है साथ में खास बात है इसकी कीमत भी बजट रेंज में रखी गई है।
Read Also: पंच को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करेगी टाटा, फीचर्स और माइलेज जानकर झूम उठेंगे आप
मात्र दो लाख रुपए है कीमत
इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) के बारे में दावा किया गया कि इसकी बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। हैरान करने वाली बात यह है कि इसकी बैटरी को चार्ज करने में महज 30 रुपये की ही बिजली खर्च होती है। इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें रिमोट कंट्रोलर आधारित स्टार्ट और स्टाफ का फंक्शन उपलब्ध करवाया गया है।
इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रोमीटर बैटरी, पावर मीटर, फास्ट चार्जर, इलेक्ट्रिक सेफ्टी जैसे सिस्टम प्रदान किए गए हैं, साथ ही इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म का फीचर भी मिल जाता है। जानकारी के अनुसार इस कार को बनाने में करीब एक लाख रुपये का खर्च आया है हालांकि, इस स्टूडेंट के द्वारा बनाई गई इस कार को अभी तक किसी स्टार्टअप ने एडॉप्ट नहीं किया है। अगर ऐसा होता है तो यह कार मार्केट में 2 लाख रूपये की शुरुआती कीमत पर मिल सकती है।
यहां देखें वीडियो
Read Also: ये रहीं सबसे सस्ती CNG कार, माइलेज भी मिलेगा धुआंदार तुरंत कर लें खरीदारी