Honda Hornet 2.0 Bike: हमारे देश में टू व्हीलर को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, क्योंकि इसकी मदद से भीड़भाड़ भरी सड़कों से निकलने में आसानी होती है। वहीं टू व्हीलर अन्य वाहनों के मुकाबले अच्छी माइलेज देते हैं, जबकि घर व सड़कों पर कम स्पेस घेरते हैं।
ऐसे में ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मार्केट में नई नए मॉडल की बाइक को लॉन्च किया जाता है, जिसमें होंडा की Hornet 2.0 का नाम भी शामिल है। इस बाइक के लुक्स और फीचर्स काफी शानदार हैं, जबकि इस परफोर्मेंस राइडर का दिल खुश कर देती है।
होंडा होर्नेट 2.0 की दमदार फीचर्स
Hornet 2.0 में 184.4 सीसी का दमदार इंजन मौजूद है, जो हाई पावर जनरेट करने में मददगार साबित होता है। यह बाइक 42.3 किलोमीटर प्रति लीटर की बेहतरीन माइलेज देती है, जिसकी वजह से राइडर की जेब पर कम दबाव पड़ता है और इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
Honda Hornet 2.0 Bike का कुल वजन 142 किलोग्राम है, जिसका डिजाइन लॉन्ग रूट और भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस बाइक की सीट काफी आरामदायक हैं, जबकि इसकी ऊंचाई भी 790 mm है जिसकी वजह से कम हाइट वाला व्यक्ति भी इस बाइक को आसानी से चला सकता है।
Read Also: 50 साल बाद बाजार में फिर से धमाका करेगी इलेक्ट्रिक लूना, चल मेरी लूना का देख लें इलेक्ट्रिक अवतार
Honda Hornet 2.0 Bike के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जबकि इसमें एंटी लॉकिंग सिस्टम भी मिलता है। ऐसे में बाइक को खराब या पानी वाली सड़क में चलाते वक्त राइडर सुरक्षित महसूस करेगा और उसे दिक्कत का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
Honda Hornet 2.0 Bike में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइटिंग और हैज़र्ड स्विच जैसी चीजें मिलती हैं, जबकि इसका डिजाइन काफी आकर्षक और दमदार बनाया गया है। फिलहाल मार्केट में इस बाइक का एक वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन मौजूद हैं, जबकि इसकी कीमत 1, 62, 608 रुपए रखी गई है।