Homeटेक & ऑटो50 साल बाद बाजार में फिर से धमाका करेगी इलेक्ट्रिक लूना, चल...

50 साल बाद बाजार में फिर से धमाका करेगी इलेक्ट्रिक लूना, चल मेरी लूना का देख लें इलेक्ट्रिक अवतार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

E-Luna: देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का खूब विस्तार हो रहा है। इस विस्तार को देखते हुए कंपनियाँ भी पुराने वाहनों को अब इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर रही हैं। आपको याद होगा 80 और 90 के दशक में सड़कों पर लूना फर्राटे भरा करती थी लेकिन एक समय आया जब इसको बंद कर दिया गया था हालांकि, एक बार फिर से इसकी दमदार वापसी होने वाली है।

इस बार लूना का अंदाज इलेक्ट्रिक अवतार (E-Luna) होगा। जी हाँ इसकी जानकारी खुद कंपनी की सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी (Sulajja Firodia Motwani) के द्वारा दी गई है।

इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी लूना (E-Luna)

कंपनी की सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने ट्विटर पर अपने पिता की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह लूना पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। वहीं सुलज्जा ने इसके कोलाज में एक वीडियो भी शेयर किया है और इसको शेयर करते हुए लिखा है” ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट, चल मेरी लूना और इसके रचयिता मेरे पिता पदम श्री अरुण फिरोदिया, काइनेटिक ग्रीन से कुछ क्रांतिकारी करने के क्रम में अब उनकी प्रोफाइल देखते रहिए। इससे साफ समझा जा सकता है लूना जल्द ही इलेक्ट्रिक अवतार में आने वाली है।

Read Also: सिर्फ 1574 रुपए देकर घर ले जाएं ये शानदार मोपेड, 1 लीटर पेट्रोल में देती है 80 KM का दमदार माइलेज

E-Luna नाम से किया जाएगा लॉन्च

सुलज्जा फिरोदिया की पोस्ट ने लगभग क्लियर कर दिया है कि आने वाले कुछ समय में ही इलेक्ट्रिक लूना (E-Luna) का अवतार सड़कों पर फर्राटे भरता दिख सकता है। इसका नाम इलेक्ट्रिक लूना (Electric Luna) ही रह सकता है। आपको बता दें, इससे पहले बजाज ऑटो भी यह काम कर चुका है। जिसने अपने सालों पुराने चेतक स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है।

खबर है कि शुरुआत में कंपनी 5, 000 यूनिट्स के उत्पादन को लेकर चल रही है। शुरुआत में अगर 5,000 यूनिट्स को कुशलता से बेच दिया जाता है तो इसके निर्माण को बढ़ाने की बात करी जाएगी।

इस साल लॉन्च हुई थी लूना

बता दें लूना को 1972 में लांच किया गया था इसको लॉन्च करने वाले सुल्लजा फिरोदिया के पिता थे। उस समय इस लूना की कीमत 2000 रखी गई थी। उस दशक में इसका लोगों पर खूब क्रेज हुआ करता था, अपने दौर में इसने युवाओं से लेकर हर तबके में अपनी पहचान बनाई थी।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular