Homeटेक & ऑटोOnePlus के लेटेस्ट फोन Nord 2T और Nord CE Lite 3 में अचानक...

OnePlus के लेटेस्ट फोन Nord 2T और Nord CE Lite 3 में अचानक उठने लगी आग की लपटें, जानिए क्या हो सकता है कारण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की खबरें हम अक्सर सुनते रहते हैं, कई बार स्मार्टफोन ब्लास्ट होने के कारण लोगों को भी काफी नुकसान हो जाता है। इन दिनों ट्विटर पर एक वीडियो की जबरदस्त चर्चा हो रही है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि OnePlus Nord 2T और OnePlus Nord CE Lite 3 में अचानक ब्लास्ट हो गया।

हालांकि, इस खबर की पुष्टि नहीं की जा सकती, बता दें कंपनी ने इन दोनों ही फोन्स को बीते दिनों का ही लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया था। चलिए जान लेते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने की क्या वजह हो सकती हैं।

इसलिए हो सकता है फोन ब्लास्ट

फोन के ब्लास्ट होने में कई सारे फैक्टर्स काम करते हैं। जिसमें कुछ हमारी गलतियाँ भी हो सकती हैं। कुछ गलतियाँ कंपनियाँ की भी हो सकती हैं हम आपको नीचे कुछ मिस्टेक्स बता रहे हैं, जो आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।

Read Also: Xiaomi 14 Pro: मार्केट में गर्दा उड़ाने रहा है शाओमी का यह धाकड़ फोन, लॉन्च से पहले ही लीक्स ने मचा दिया बवाल

कंपनी की गलती

अगर किसी स्मार्टफोन के साथ ऐसा कुछ घटित होता है तो इसमें कंपनी से कुछ फॉल्ट हो सकते हैं जैसे, फोन की बैटरी असेंबल करते वक्त अच्छे से चेक ना की गई हो। इस गलती की वजह से फोन फट सकता है।

बैटरी बन सकती है वजह

स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने में बैटरी का भी अहम रोल हो सकता है। कई बार हमारी बैटरी खराब हो जाती है लेकिन फिर भी उसे हम इस्तेमाल करते रहते हैं हालांकि, यह नुकसानदेह साबित हो सकता है। खासतौर से, जब बैटरी में शॉर्ट सर्किट या ओवरहीट जैसी परेशानी हो तो नई बदलवा लेनी चाहिए।

थर्ड पार्टी चार्जर इस्तेमाल करने से होता है नुकसान

स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने में सबसे बड़ा कारण थर्ड पार्टी चार्जर भी हो सकता है। बहुत से लोग थर्ड पार्टी चार्जर के जरिए फोन चार्ज करते हैं हालांकि, उनके फोन के लिए यह सेफ्टी वाली बात नहीं है, यह नुकसानदायक साबित हो सकता है।

रात भर चार्ज करना

वैसे तो आज के समय में कंपनियाँ ऐसी बैटरी देती हैं, जो फुल चार्ज होने के बाद खुद ही पावर लेना बंद कर देती है लेकिन कई बार पूरी रात जब हम फोन को चार्जिंग पर लगा देते हैं तो ओवरहीटिंग जैसी समस्या आ जाती है जिसकी वजह से फोन ब्लास्ट हो सकता है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular