Mitti Ka AC: देश के हर हिस्से में चिलचिलाती गर्मी का प्रकोप तबाही मचा रहा है। लोग गर्मी से निजाद पाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ खोज रहे हैं ताकि किसी तरह उन्हें गर्मी से कुछ राहत मिल सके. खासतौर से उत्तर भारत के महानगरों में गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है। गर्मी से बचने के लिए अधिकतर घरों में एसी का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कई मायने में एसी हमारे लिए नुकसान दायक साबित होती है।
मिट्टी से बना दिया एयर कंडीशनर
हाल ही मिट्टी से बने एयर कंडीशनर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से वायरल हो रही हैं। दरअसल एक आर्किटेक्ट ने एक एय़र कंडीशनर बनाया है खास बात है कि इसे मिट्टी से तैयार किया गया है। कहने को ये मिट्टी से बना एसी है लेकिन कूलिंग के लिहाज से किसी भी मामले में नॉर्मल एसी से कमतर नहीं साबित होता है। इस आर्किटेक्ट ने कई दिनों की मेहनत से इसे तैयार किया है।
लोग कर रहे जमकर तारीफ
इस आर्किटेक्ट के द्वारा मिट्टी से बनाए गए इस एसी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। दिखने में ये एयर कंडीशनर काफी खूबसूरत लगता है। इसका डिजाइन देखने में मधुमक्खी के छत्ता जैसा दिखता है। कूलिंग के साथ ही इसका इस्तेमाल ठंडा पानी करने के लिए भी किया जाता है। इस कूलिंग सिस्टम को Beehive Cooling System नाम से जाना जाता है।
वीडियों देखें
तकनीक है कमाल की
मिट्टी के AC में जो तकनीक इस्तेमाल की गई है वह वाकई कमाल की है। हर तरफ यह लेटेस्ट तकनीक लोगों का मन मोह रही है। सबसे जरूरी बात जिस इलाके में इसे बनाया गया है वहाँ अधिकतर घर मिट्टी के ही बने हुए हैं। वैसे आप बता सकते हैं ये नए तरीके से डिजाइन किया गया एय़र कंडीशनर आपको कैसा लग रहा है।