Homeटेक & ऑटोसिलेंडर का झंझट होगा खत्म, इस स्टोव से फ्री में बनाए खाना,...

सिलेंडर का झंझट होगा खत्म, इस स्टोव से फ्री में बनाए खाना, हर महीने होगी हजारों की बचत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गैस (LPG) की लगातार बढ़ती कीमतें आम आदमी की रेंज से बाहर जा रही हैं। दिन ब दिन बढ़ते रसोई गैस के दामों के कारण खाना बनाने के लिए लोग अपने हिसाब से अलग-अलग जुगाड़ खोज रहे हैं। हालांकि लोगों को थोड़ी बहुत राहत देने के लिए हाल ही एक सोलर स्टोव पेश किया गया है। जो गैस चूल्हे से कई मायने में खास होने वाला है। इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं।

जानें Surya Nutan Solar Stove की खासियत

जिस चूल्हे के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं। उसको बनाया गया है इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के द्वारा। जिसे सोलर के द्वारा चलाया जा सकेगा। खास बात है कि इस पर आसानी से एक परिवार के लिए लोगों के लिए खाना पकाया जा सकता है। यह सोलर सूर्य नूतन स्टोव (Surya Nutan Solar Stove) कुछ ही देर में धूप से चार्ज हो जाता है। इसे खरीदकर आप हर महीने गैस भरवाने के झंझट से मुक्ति पा सकते हैं।

Read Also: ये गलतियाँ उड़ा देंगी फ्रिज के परखच्चे! कहीं आप भी तो आनजाने में नहीं कर रहे है ये भारी मिस्टेक्स

कम कीमत में है भरपूर लाभ

वर्तमान समय में एलपीजी गैस (LPG) के सिलेंडर की कीमतें 1100 रुपये के पार हो चुकी हैं जो हर किसी के बजट में नहीं है। ऐसे में ये विकल्प उन लोगों के लिए बढिया विकल्प है जो इससे मुक्ति पाना चाहते हैं। इसे खरीदकर आप हर माह आसानी से 1100 रुपये तक की बचत कर पाएंगे। इसे चार्ज करने के लिए आपको मात्र कुछ घंटे के लिए धूप चाहिए होगी।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है यह आपके लिए बढ़िया विकल्प है। सूर्या नूतन चूल्हे (Surya Nutan Solar Stove) को दो वेरिएंट में उपलब्ध करवाया गया है। जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 12,000 जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 23,000 रखी गई है।

यहाँ आपको जानकर अच्छा लगेगा इस Surya Nutan Solar Stove को धूप में रखने की जरूरत नहीं होती बल्कि इसकी दूसरी युनिट् को धूप में सेट किया जाता है। इस चुल्हे को दो युनिट्स तैयार किया गया है। पहली युनिट खाना बनाने का काम करती है जबकि दूसरी युनिट् हमेशा ही धूप से चार्ज होती रहती है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular