भारत समेत दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है, जिनका डिजाइन काफी स्टाइलिश होता है और यह ई वाहन पैसों की बचत भी करते हैं। ऐसे में ओला कंपनी के Ola S1 Pro e-Scooter की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है, जिसे खरीदने के लिए ग्राहकों को अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती है।
लेकिन अगर आप चाहे तो इस Ola S1 Pro e-Scooter को फ्री में अपना बना सकते हैं, जिसके लिए आपको सिर्फ एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा। ओला कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने एक कंप्टीशन का आयोजन किया है, जिसमें Ola S1 Pro e-Scooter का प्रमोशन करते हुए पेट्रोल वाहनों पर मीम बनाने होंगे।
Free Ola Electric Scooter
सोशल मीडिया के दौर में कई चीजों और व्यक्तियों को लेकर फनी ममी बनाए जाते हैं, जो एक प्रकार से उनकी खींचाई होती है। ऐसे में ओला ने अपने Ola S1 Pro को लोगों की नजर में लाने का एक बेहतरीन तरीका खोज निकाला है, जिसके तहत आम लोगों से पेट्रोल से चलने वाले व्हीकल्स पर फनी मीम बनाए जाएंगे और इस प्रतियोगिता में जीतने वाले व्यक्ति को फ्री Ola S1 Pro e-Scooter गिफ्ट किया जाएगा।
Read Also: हीरो स्पलेंडर का आ गया स्पोर्ट्स एडिशन, लुक देखकर दीवाने हो रहे हैं लोग, देखें तस्वीरें
ओल कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने ट्वीटर पर इस प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए लिखा कि कुछ नए और फनी ममी बनाने का कोशिश कर रहा हूँ, ये सभी मीम पेट्रोल व्हीकल और आईसीई पर होंगे। अगर आपके पास भी कोई ऐसा मीम है, तो शेयर करें। बेस्ट मीम को ओल एस 1 प्रो स्पेशल एडिशन ईनाम के तौर पर फ्री में दिया जाएगा।
Trying to make some funny ICE and petrol vehicle memes. If you have some, share here!
— Bhavish Aggarwal (@bhash) May 27, 2023
Best one today will get an Ola S1 Pro special edition 🙂
ऐसा नहीं है कि ओल कंपनी ने पहली बार इस तरह की किसी प्रतियोगिता का आयोजन किया है, बल्कि इससे पहले होली के समय भाविश ने Ola S1 Pro की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए स्पेशल एडिशन लॉन्च करने का ऐलान किया था। ऐसे में पेट्रोल व्हीकल पर बने मीम या वीडियो में से बेस्ट 5 का चुनाव किया जाएगा, जिन्हें Ola S1 Pro का स्पेशल एडिशन ईनाम के तौर पर मिलेगा।
ऐसे में अगर आप भी फनी मीम या वीडियो बनाने में माहिर हैं, तो OLA की तरफ से आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लें और फ्री में Ola S1 Pro के मालिक बन जाए। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है, जबकि यह लुक और माइलेज के मामले में भी अन्य ई स्कूटर्स से बेहतरीन है।