भारत में आम नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएँ शुरू की जाती हैं, जिसमें मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana) का नाम शामिल है। इस योजना को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) द्वारा शुरू किया गया है, जिसमें गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 49 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है।
लेकिन अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपए करने का ऐलान किया है, जिससे विवाह योग्य कन्याओं को लाभ मिलेगा। इस योजना की धनराशि बढ़ाए जाने का ऐलान बीते गुरुवार को देवास जिले में किया गया था, जहाँ सोनकच्छ कस्बे में एक सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन था।
बहु और बेटियों को सशक्त बनाने की मुहीम
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना के तहत 10 जून से लाभार्थियों के बैंक खाते में हर महीने 1 हजार रुपए भेजने का ऐलान किया है, जिससे महिलाओं को सशक्त होने में मदद मिलेगी। इसी तरह राज्य में लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) के तहत बेटी के जन्म से लेकर उसके 21 साल की उम्र पूरी होने तक 1.18 लाख रुपए की मदद दी जाती है, जिसका लाभ राज्य की 44.90 लाख बेटियाँ उठा रही हैं।
Read Also: MP के बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) महिलाओं को सशक्त बनाने की राह में अलग-अलग योजनाएँ लागू करते रहते हैं, जिसके तहत उनकी सरकार में स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत कोटा आरक्षित किया है।
इसी प्रकार राज्य में शिक्षकों और पुलिस भर्ती में भी महिलाओं के लिए जगह आरक्षित की गई है, जबकि शिवराज सरकार चाहती है कि हर महिला कम से कम 10 हजार रुपए प्रति माह की कमाई करे।