IPL 2023: आईपीएल में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इतना ही नहीं इन मुकाबलों के साथ ही प्लेऑफ की लिस्ट भी काफी रोमांचक होती जा रही है। जहाँ केकेआर (Kolkata Knight Riders) ने बीती रात चेन्नई (Chennai Super Kings) को हराकर अपने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
तो वहीं इस मुकाबले के खत्म होने के बाद KKR के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने खुद की और टीम के कोच की लड़ाई के बारे में खुलासा किया।
कोलकाता के कप्तान नितीश राणा का बयान
सीएसके (Chennai Super Kings) को 6 विकेट से हराने के बाद केकेआर (Kolkata Knight Riders) टीम के कप्तान भी खुश दिखाई दिए और उन्होंने इस दौरान अपने और कोच की लड़ाई का भी खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि, “टॉस पर कहा कि अगर तीनों विभाग अच्छा करते हैं तो हमारे मौके अच्छे हैं। इसका श्रेय चंदू सर (कोच चंद्रकांत पंडित) को देना होगा।
मैं भारी रोलर लेने के पक्ष में नहीं था लेकिन उन्होंने इसके लिए जोर दिया। मुझे डर था कि पिच टूट सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और गेंद ज्यादा टर्न नहीं हुई. केकेआर को छोड़कर हर टीम के पास घरेलू फायदा है।“
केकेआर ने चटाई सीएसके को धूल
145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत बहुत खराब हुई जहाँ टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 13 रन बनाए तो वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज अय्यर ने 9 रन बनाने का काम किया हालांकि केकेआर की जीत में नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई कप्तान ने 57 रनों की पारी खेली तो वही रिंकू सिंह ने 54 रनों का योगदान दिया जबकि आंद्रे रसैल 2 रन पर नाबाद रहे।