हम सभी ने कभी ना कभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से गलत प्रोडक्ट डिलीवर होने की घटनाएँ कई बार सुनी है। अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों से भी अक्सर गलत प्रोडक्ट डिलीवर हो जाते हैं। जहाँ कुछ प्रोडक्ट काफी छोटे होते हैं। वहीं कुछ प्रोडक्ट का मामला इतना ज्यादा बड़ा होता है कि वह सोशल मीडिया पर खबर बन जाता है।
हाल ही में गुड़गांव से ताजा मामला सामने आया है। जहाँ iPhones और AirPods को डिलीवर करने के नाम पर ठगी की गई है। क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं।
iPhones और AirPods के नाम पर हुई ठगी
दरअसल गुड़गांव से एक नया मामला सामने आया है। जहाँ Amazon के एक डिलीवरी एजेंट ने ग्राहकों iPhones और AirPods की बजाय उनके डमी फोन से रिप्लेस कर दिया। जिसके बाद ग्राहक ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई।
रिपोर्ट के मुताबिक मैट्रिक्स फाइनेंस सॉल्यूशन के स्टेशन इंचार्ज रवि ने यह काम करने वाले डिलीवरी बॉय ललित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में इस बात को बताया गया है।
आईफोन की जगह मिले आइफोन की डमी
रवि ने ललित को अमेज़न से इन प्रोडक्ट को डिलीवर करने के लिए कहा था। लेकिन जब ग्राहक से संपर्क नहीं हुआ तो उसने ऑर्डर कैंसिल कर दिया था। लेकिन जब कंपनी ने ललित द्वारा डिलीवर किए गए पार्सल की जांच की। तो उसमें पाया गया कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई है पार्सल जब खोला तो उसमें एक्चुअल आइफोन की जगह आइफोन की डमी रखे हुए।
पुलिस थाने में मामला हुआ दर्ज
आईफोन और एयरपोर्ट की ठगी करने के चलते गुड़गांव के पुलिस स्टेशन में डिलीवरी एजेंट ललित के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 420 के तहत धोखाधड़ी और सेक्शन 468 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि ललित फिलहाल घर से फरार चल रहा है। पुलिस लगातार उसकी खोज में जुटी हुई है।