UP Board Toppers 2023: बीते मंगलवार को यूपी में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे, जिसमें कई विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त करके टॉपर्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है। इन सभी विद्यार्थियों की अपनी एक कहानी और संघर्ष है, जिसमें अनुराधा गुप्ता (Anuradha Gupta UP Board Toppers) का नाम भी शामिल है।
अनुराधा गुप्ता ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जबकि इसके साथ ही उन्होंने राज्य के टॉपर विद्यार्थियों की लिस्ट में छठा स्थान हासिल किया है। अनुराधा एक बहुत ही मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिनके पिता रामचंद्र कपड़ों की फेरी लगाते हैं।
बिना कोचिंग के प्राप्त किए 96 प्रतिशत अंक
ऐसे में अनुराधा गुप्ता (Anuradha Gupta UP Board Toppers) का नाम टॉपर्स की लिस्ट में शामिल होना उनके और उनके परिवार के लिए बहुत ही गर्व की बात है। अनुराधा के 2 छोटे भाई हैं, जिनकी पढ़ाई लिखाई का पूरा खर्च उनके पिता अकेले उठाते हैं। अनुराधा 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ट्यूशन लेना चाहती थी, लेकिन उनके पिता के पास फीस भरने के पैसे नहीं थे।
Read Also: IAS बनने के लिए व्हीलचेयर पर समोसे बेच रहा है दिव्यांग युवक, बोलता है फर्राटेदार अंग्रेजी
ऐसे में अनुराधा ने घर पर ही 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी की, जिसमें उन्हें 96 प्रतिशत अंक भी प्राप्त हुए हैं। अनुराधा की इस उपलब्धि से उनके पिता रामचंद्र बहुत खुश हैं और अपनी बेटी पर गर्व महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उनकी बेटी ने बिना ट्यूशन और कोचिंग के इतने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं।
पिता कपड़े की फेरी लगाते हैं, बेटी ने कर दिया कमाल..यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट एग्जाम में अनुराधा गुप्ता ने प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया; अब बनना चाहती हैं IAS ऑफिसर#UPBoardresult2023 pic.twitter.com/Wb2LsuKdRz
— India TV (@indiatvnews) April 25, 2023
वहीं दूसरी तरफ अनुराधा गुप्ता का कहना है कि वह आगे चलकर IAS ऑफिसर बनना चाहती हैं, ताकि देश के गरीब लोगों की शिक्षा में मदद कर सके। अनुराधा का कहना है कि उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान काफी गरीबी देखी है, लिहाजा वह नहीं चाहती हैं किसी अन्य बच्चे को पैसों की कमी की वजह अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी।
अनुराधा का कहना है कि उनके माता-पिता और टीचर्स ने उनका काफी सहयोग किया है, जिसकी वजह से उन्हें 12वीं में इतने अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिली। अनुराधा अच्छा रिजल्ट लाने के लिए पूरे दिन में 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी और वह आगे भी इसी तरह मेहनत करके IAS ऑफिसर का पद हासिल करना चाहती हैं।