Praveen Hinganikar Accident: भारतीय क्रिकेट जगत में हाल ही में आपने ऋषभ पंत के भयानक कार एक्सीडेंट के बारे में सुना, जो कि वाकई में दिल दहला देने वाला था। ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के कुछ ही महीने हुए कि इन दिनों एक और भारतीय क्रिकेटर के कार हादसे की खबर आ रही है। विदर्भ के पूर्व कप्तान प्रवीण हिंगनिकर के बारे में तो आप जानते ही होंगे।
हम बात कर रहे हैं उन्हीं के कार हादसे के बारे में, जिसने उनकी पूरी जिंदगी उथल-पुथल कर दी है। भारतीय क्रिकेटर के कार एक्सीडेंट की यह खबर इन दिनों तहलका मचाए हुई है। यदि आपने अभी तक इस भारतीय क्रिकेटर के कार हादसे के बारे में नहीं सुना तो आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।
समृद्धी हाईवे पर हुई कार दुर्घटना
मंगलवार को प्रवीण हिंगणीकर का बहुत बुरा और भयंकर कार हादसा हुआ। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल भी हुए हैं, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के समृद्धी हाईवे पर यह कार हादसा हुआ।
Read Also: केदारनाथ यात्रा के लिए बुक करना है हेलीकॉप्टर, तो जानें किराया और बुकिंग प्रोसेस
यहीं पास स्थित मेहकर तालुका के करीब कार एक्सीडेंट के बाद कार पाई गई है, जिसके सारे पार्ट-पूर्जे चकनाचूर हो गए हैं। इतना ही नहीं इस कार हादसे को लेकर एक और बड़ी खबर भी सामने आई है, जो चौंका देने वाली है।
Ranji cricket coach Pravin Hinganikar was injured in an accident at Mehkar taluka near Samruddhi Highway in Buldhana district. In this accident, Hinganikar's wife Suvarna Hinganikar died on the spot. The injured Hinganikar has been admitted to a hospital for treatment: Buldhana…
— ANI (@ANI) April 19, 2023
पत्नी की हुई स्पॉट डेथ
प्रवीण हिंगणीकर की स्थिति इस एक्सीडेंट के बाद काफी गंभीर बताई जा रही है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि एक तरफ जहाँ उन्हें बहुत अधिक चोटें आई हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी सुवर्णा हिंगणीकर की कार हादसे में सीधे स्पॉट डेथ हो गई है। दरअसल ये घटना मंगलवार के दिन उस समय हुई थी जब वह दोनों नागपुर की तरफ आ रहे थे।
प्रवीण हिंगणीकर और उनकी पत्नी अपने बेटे से मिलने के लिए गए हुए थे। मिलने के बाद वह दोनों एक साथ नागपुर वापस आ रहे थे। प्रवीण हिंगनिकर की पत्नी का तो निधन हो गया है लेकिन प्रवीण अस्पताल में भर्ती हैं। इसलिए पूरा क्रिकेट जगत और उनके प्रशंसक उनके ठीक होने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।