Portable AC: भारत में गर्मी का सीजन शुरू होने वाला है, जिसकी वजह से बाजारों में कूलर और एसी जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स की बिक्री तेज हो गई है। हालांकि गर्मी से राहत दिलाने वाले इन गैजेट्स की कीमत काफी ज्यादा होती है, जिसकी वजह से आम ग्राहक एसी खरीदने से परहेज करते हैं।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ ठंडी हवा देता है बल्कि इसकी कीमत भी दूसरे एसी के मुकाबले काफी कम होती है। इस एसी को Rexera Personal Air Conditioner के नाम से जाना जाता है, जिसकी शुरुआती कीमत 2,500 रुपए है।
महज 1,499 रुपए में खरीदे AC
आप इस एयर कंडीशनर को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से खरीद सकते हैं, जहाँ Rexera Personal पर 40 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में इस ऑफर के बाद एसी की कीमत घटकर 1,499 रुपए हो जाती है। आमतौर पर इस कीमत में एक पंखा खरीदा जाता है, लेकिन अमेजॉन के खास ऑफर के चलते आप सस्ते दाम पर एसी खरीद सकते हैं।
Read Also: सिर्फ 1069 रुपए में रेंट पर मिलेगा AC, नहीं होगी सर्विस की टेंशन
यह एक पोर्टेबल एयर कंडीशनर (Portable AC) है, जिसे रूम में कहीं पर भी लगाया जा सकता है। इस एसी को इस्तेमाल करने के लिए दीवार या विंडो की जरूरत नहीं होती है, बल्कि आप इसे बेड या सोफे के पास टेबल फैन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पोर्टेबल एसी में 3 स्पीड फैन मिलते हैं, जबकि एसी में कूलिंग सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए सेटिंग मौजूद है।
यह एसी ठंडी और फिल्टर हवा देता है, जिसकी वजह से हवा की अशुद्धियाँ खत्म हो जाती है और आप साफ हवा में सांस लेने का आनंद उठा सकते हैं। इस पोर्टेबल एसी को यूएसबी केबल के जरिए आसानी से चलाया जा सकता है, जो बिजली की बहुत कम खपत करता है और गर्मी से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होता है।