Homeज़रा हटकेचोरी के झूठे केस में मिली 400 साल की सजा, जाना पड़ा...

चोरी के झूठे केस में मिली 400 साल की सजा, जाना पड़ा जेल, 34 साल बाद साबित हुई बेगुनाही

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब किसी इंसान को बिना गलती के सजा भुगतनी पड़ती है, तो उसके लिए जिंदगी में एक-एक पल बिताना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अमेरिका में रहने वाले एक शख्स ने बिना किसी गलत के एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे 34 साल जेल में गुजार दिए, जिसमें उसकी आधी जिंदगी निकल गई।

दरअसल अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में रहने में सिडनी होम्स (Sidney Holmes) नामक शख्स पर साल 1988 में डकैती करने का आरोप लगा था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ने उन्हें 400 साल जेल की सजा सुनाई थी। ऐसे में सिडनी होम्स ने एक गलत आरोप की वजह से अपनी जिंदगी के 34 साल जेल की सलाखों के पीछे बिता दिए, जबकि इस दौरान वह अपने परिवार से दूरी का दर्द भी झेलना पड़ा था।

Sidney Holmes

सिडनी होम्स (Sidney Holmes) लगातार कोर्ट और पुलिस को अपनी बेगुनाही बताते रहे, लेकिन उस वक्त किसी ने उनकी बात पर यकीन नहीं किया था। ऐसे में सिडनी होम्स के परिवार ने उन्हें बेगुनाह साबित करने के लिए साल 2020 में स्टेट अटॉर्नी की कन्विक्शन रिव्यू यूनिट (सीआरयू) से संपर्क किया, जिसके बाद सिडनी होम्स के केस की एक बार फिर समीक्षा की गई थी।

Read Also: लो आ गई बीटेक पानीपुरी वाली, बुलेट के पीछे ठेला बाँधकर सड़क पर गोलगप्पे बेचती है ये लड़की

इस दौरान सीआरयू के अधिकारियों ने पाया कि सिडनी होम्स के खिलाफ ऐसा कोई पुख्ता सबूत नहीं है, जो यह साबित करता हो कि उन्होंने डकैती को अंजाम दिया था। वहीं अधिकारियों ने यह भी माना कि पुलिस ने अपराधी को पहचानने में गलती की थी, जिसके बाद आखिरकार सिडनी होम्स को इस मामले में निर्दोष पाया गया था।

सिडनी होम्स (Sidney Holmes) पूरे 34 साल जेल में काटने के बाद 57 साल की उम्र में खुली हवा में सांस ली, जबकि सिडनी को हमेशा यह यकीन था कि एक न एक दिन उनकी बेगुनाही दुनिया के सामने आएगी। इस दौरान सिडनी होम्स की माँ ने उनका पूरा साथ दिया, जिन्होंने एनजीओ की मदद से सिडनी के केस को रिओपन करवाया और अपने बेटे को बेगुनाह साबित करने में सफल रही।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular