भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है, जो मुश्किल वक्त में अपनी टीम के लिए विकेट झटकने में कभी असफल नहीं होते हैं। यही वजह है कि मोहम्मद शमी का करियर लगातार आगे बढ़ता जा रहा है, हालांकि इस दौरान उन्हें अपनी निजी जिंदगी में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में हुआ था, जिन्हें प्यार से परिवार के लोग लालाजी कहकर पुकारते हैं। मोहम्मद शमी के तीन भाई और एक बहन है, जबकि शमी को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था। ऐसे में शमी के पिता ने उन्हें क्रिकेट में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया था, जिसके बाद शमी ने भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली।
Read Also: कभी रिश्तेदार मारते थे ताना, माता-पिता के साथ और छठ पूजा के आशीर्वाद से चमक उठी किस्मत
प्यार में मिला था धोखा
मोहम्मद शमी ने अपने क्रिकेट करियर के बीच हसीन जहाँ को डेट करना शुरू किया था, जिसके बाद उन दोनों ने 6 जून 2014 को शादी कर ली थी। इस कपल की एक बेटी भी है, लेकिन आगे चलकर शमी और हसीन के रिश्ते में दरार आने लगी थी जिसके बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया था।
हालांकि मोहम्मद शमी ने अपनी निजी जिंदगी का असर खेल पर नहीं पड़ने दिया, जिसकी वजह से उन्होंने कई मैचों में अपनी गेंदबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए विकेट बटौरे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में शमी की गिनती होना लाजमी है, जो हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं।
Read Also: इस देसी फूड के दीवाने हैं Suryakumar Yadav, देखने के बाद बिना खाए नहीं रह पाते हैं